अपडेटेड 25 May 2024 at 08:15 IST

लोकतंत्र तभी जीवंत होता है जब जनता बढ़-चढ़कर भागीदार होती... छठे चरण में पीएम मोदी की अपील

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र तभी जीवंत होता है जब जनता इसमें भागीदार होती है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Attacks Congress and INDIA Bloc
PM Modi Attacks Congress and INDIA Bloc | Image: PTI/File

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 58 सीटों पर शुरू हो गई है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र तभी जीवंत होता है जब जनता-जनार्दन इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार होती है। देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होने जा रही है। वहीं छठे चरण की वोटिंग में राजधानी दिल्ली के सात लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। दिल्ली की 7 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, बिहार की 8 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर आज वोटिंग हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।"

अमित शाह ने भी की जनता से वोट की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी जनता से वोट की अपील करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने जा रहे जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि ऐसे प्रत्याशी को चुनें जिसके पास घाटी के लिए रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक विकास और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने का विजन हो। एक ऐसा नेतृत्व चुनें, जो समृद्ध जम्मू-कश्मीर के संकल्प को पूरा करने में सक्षम हो।"

इसे भी पढ़ें: 6th Phase Election: मंत्री से लेकर पूर्व CM तक की किस्मत दांव पर, छठे चरण की इन हॉट सीटों पर वोटिंग

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 08:05 IST