अपडेटेड 20 May 2024 at 07:56 IST
लोकसभा चुनाव में 5वें चरण की वोटिंग, 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में; 5 हॉट सीटों पर टिकी नजर
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग के लिए 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। 5 हॉट सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Election 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग के लिए 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। 5 हॉट सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई।
लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार 18 मई, शनिवार को थम गया। बता दें, राजनाथ सिंह यूपी की लखनऊ सीट, राहुल गांधी रायबरेली, अमेठी से स्मृति ईरानी, हाजीपुर से चिराग पासवान और कश्मीर के बारामुला सीट से उमर अब्दुल्ला मैदान में हैं। वोटिंग बूथों पर तैयारी पूरी हो चुकी है। इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं।
5वें चरण की वोटिंग में ये है 5 हॉट सीटें
महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल के बीच मुकाबला होगा। बता दें, 2019 और 2014 में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को जीत मिली है। दूसरी हॉट सीट उत्तर प्रदेश के रायबरेली को माना जा रहा है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। 2019 और 2014 में यहां से कांग्रेस की सोनिया गांधी को जीत मिली।
तीसरी हॉट सीट लखनऊ को माना जा रहा है। यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी उम्मीदवार और रविदास महरोत्रा सपा उम्मीदवार आमने-सामने हैं। 2019 और 2014 में बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने जीत हासिल की। इसके बाद चौथा हॉट सीट अमेठी को माना जा रहा है। अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आमने-सामने हैं। साल 2019 में यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की। वहीं 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने जीत हासिल की। 5वीं हॉट सीट जम्मू-कश्मीर के बारामूला को माना जा रहा है, जहां उमर अब्दुल्ला पीडीपी उम्मीदवार फयाज अहमद मीर और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन के खिलाफ मैदान में हैं। 2019 में इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन ने और 2014 में पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग ने जीत हासिल की थी।
Advertisement
40 से ज्यादा सीटें NDA के पास थी
पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास थी। PM मोदी और BJP के अन्य नेताओं ने तुष्टीकरण, वंशवादी राजनीति, राम मंदिर, CAA, भ्रष्टाचार और उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर जोर दिया। सोमवार को महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा।
इसे भी पढ़ें: सुबह-सुबह बाबा महाकाल के दर पहुंचीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, भस्म आरती में लिया हिस्सा
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 07:03 IST