अपडेटेड 21 April 2024 at 16:41 IST

'लालू ने बिहार को जंगल राज में बदला, कांग्रेस OBC विरोधी', कटिहार में जमकर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आप लोगों को लालू राबड़ी का शासन याद है या नहीं याद है। लालू प्रसाद यादव ने बिहार को जंगल राज्य में बदलकर रख दिया था।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: X- @BJP4India

Lok Sabha Election : बिहार के कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस पर टिका हमला बोला। शाह ने अपने संबोधन में कहा आज लालू यादव और कांग्रेस पार्टी एक होकर हमारी पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि आप लोगों को लालू राबड़ी का शासन याद है या नहीं याद है। लालू प्रसाद यादव ने बिहार को जंगल राज्य में बदलकर रख दिया था। गरीब, पिछड़ा, दलित, ओबीसी सब पर अत्याचार होते थे। जब से एनडीए की सरकार आई, नीतीश बाबू मुख्यमंत्री, बने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, सबके साथ अत्याचार होना बंद हो गया।

OBC का विरोध करने वालों की गोद में बैठे लालू यादव-  अमित शाह

उन्होंने कहा कि आज लालू यादव कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं, मैं लालू यादव को कहना चाहता हूं इसी कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज का विरोध किया। काका कालेलकर समिति की रिपोर्ट को दबाकर रख दिया। मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया और पिछड़ा समाज का विरोधी कांग्रेस पार्टी की गोदी में लाल यादव बैठे हुए हैं, उनके बेटे भी बैठे हुए हैं।

Advertisement

बीजेपी ने देश को OBC प्रधानमंत्री दिया- अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि  मैं आज कहने आया हूं भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले ओबीसी प्रधानमंत्री, पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। बिहार वालो लाल की लालटेन और पंजे के साथ जाएंगे तो दंगे मिलेंगे, अत्याचार मिलेगा, अन्य मिलेगा गरीबी और भुखमरी मिलेगी। एनडीए के साथ आएंगे कमल के निशान और तीर के निशान के साथ आएंगे तो पीएम मोदी की डबल इंजन की सरकार हमारे बिहार को आगे बढ़ाएगी खुशी जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें :  सीएम केजरीवाल के इंसुलिन मामले पर सियासत तेज, अब अखिलेश यादव ने कर दी ये मांग...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 16:41 IST