अपडेटेड 7 April 2024 at 14:14 IST

अपहरण, धमकी, खरीद-फरोख्‍त...जीतू पटवारी ने पार की शब्दों की मर्यादा; बिहार पर क्या बोल गए

खजुराहो से BJP के मुकाबले खड़ी INDI कैंडिडेट का पत्ता उनकी अपनी गलती से साफ हो गया है। लेकिन कांग्रेस PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी को इसमें बिहारी स्टाइल दिखता है!

Follow : Google News Icon  
 Jitu Patwari
जीतू पटवारी | Image: Ani

Jitu Patwari On Bihar: जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़े बोल दिए। प्रांत विशेष को लेकर ऐसी टिप्पणी की जो मर्यादा की महीन लकीर को क्रॉस करती है। खजुराहो कैंडिडेट के सपोर्ट और भाजपा की निंदा करते हुए उन्होंने कहा- बीजेपी के जो अध्यक्ष है वे बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं। प्रत्याशियों का अपहरण कर लो, डरा दो, पैसे से खरीद लो इस तरीके चुनाव लड़ना चाहते हैं।

दरअसल, खजुराहो लोकसभा सीट से INDI अलायंस की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसके बाद से ही बयानबाजी का दौर जारी है। इसके बाद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) से प्रत्याशी और रिटायर्ड IAS राजा भैया(RB) प्रजापति ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। जिसके बाद पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा।

'बिहारी स्टाइल में चुनाव जीतना चाहते हैं'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से प्रत्याशी आरबी प्रजापति ने मुझसे मुलाकात कर बताया कि उन पर दबाव डाला जा रहा है। मैं इनको सुरक्षा दिलाने की मांग करता हूं। 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया...पर्चा कैसे निरस्त कराया गया ? कलेक्टर बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने लगा है... जो कानूनी लड़ाई होगी वह हम लड़ेंगे...लेकिन बीजेपी के जो अध्यक्ष है वे बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं। प्रत्याशियों का अपहरण कर लो, डरा दो, पैसे से खरीद लो इस तरीके चुनाव लड़ना चाहते हैं। खजुराहो में यदि एक भी प्रत्याशी चुनाव से बैठता है तो हम कह सकते हैं की तानाशाही तरीके से बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है। इसी तरीके से 400 पार करना चाहती है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

बिहार और बिहारियों को लेकर पहले भी दिए गए बयान

वैसे ये पहली बार नहीं है कि किसी ने बिहार या बिहारियों को लेकर कोई विवादित बयान दिए हो। इंडी अलायंस में ही शामिल दलों के नेता अलग अलग समय पर अजीबो गरीब बयान देते रहे हैं। एक बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बिहार से लोग 500 रुपए का टिकट लेते हैं और दिल्ली आते हैं। लाखों का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश में स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर कम होने पर तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने यूपी-बिहार के लोगों को निशाने पर लिया था। इतना ही नहीं  गुजरात में तत्कालीन कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने बिहरियों को भगाने की बात कही और एक बच्ची से रेप के बाद बिहार के लोगों को मारपीट कर भगाया जाने लगा था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'वेल्थ क्रिएटर्स को गाली, सनातन का विरोध...कांग्रेस लीडरशिप ने मेरी नहीं मानी', बोले गौरव वल्लभ

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 14:14 IST