पब्लिश्ड 12:28 IST, April 1st 2024
अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, BJP ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Kangana Ranaut : कांगना रणौत चुनावी माहौल के बीच चुनाव प्रचार में जुट गई हैं और आज उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है।
Himachal Lok Sabha Election: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को मैदान में उतार दिया है। वहीं, कांगना रणौत भी चुनावी माहौल के बीच चुनाव प्रचार में जुट गई हैं और आज वह बीजेपी के पार्टी कार्यालय पुहंची है जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है।
बीजेपी ऑफिस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से की बात
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। बीते दिन दिल्ली से लौटते ही वह अभियान में जुट गईं। हर दिन वह पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रही है और चुनाव प्रचार कर रही हैं।
कंगना रनौत ने भीमाकाली मंदिर में पूजा की
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में भीमाकाली मंदिर में पूजा भी की है। उनकी वीडियो सामने आई है। वह मंदिर में आशीर्वाद लेती नजर आईं, इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चुनाव प्रचार में जुट गईं।
जयराम ठाकुर से भी हुई थी कांगना की मुलाकात
इससे पहले कंगना ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की थी। कंगना ने सरकाघाट के भांबला में अपने आवास पर उनका स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें टिकट मिलने की बधाई दी। दोनों के बीच आगामी प्रचार अभियान की रूप रेखा को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी उपस्थित रहे।
बीजेपी के रंग में रंग चुकी हैं कंगना
चुनाव प्रचार के बीच कंगना अब बीजपी के रंग में रंग चूकी हैं। एक्स और इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल अपडेट किया है। वह भी मोदी परिवार में शामिल हो गई हैं। एक्स पर अपने नाम के आगे अब मोदी का परिवार लिखा है। कंगना रनौत ने लास्ट रैली में कहा- विकास हमारा सबसे अहम मुद्दा है और बीजेपी की जो लीडरशिप है, हमारे लीडर नरेंद्र मोदी हमें जिस तरह से गाइड करेंगे, हम उसमें कोई कमी नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिन में क्या है।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
अपडेटेड 13:07 IST, April 1st 2024