अपडेटेड 28 March 2024 at 10:41 IST

'400 पार के सपने को करेंगे साकार, अमरावती में भी खिलेगा कमल, BJP से उम्मीदवारी पर बोलीं नवनीत राणा

भारतीय जनता पार्टी ने 27 मार्च को अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार बनाया।

Follow : Google News Icon  
Navneet Rana
Navneet Rana | Image: PTI

Lok Sabaha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने 27 मार्च को अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार बनाया। इसके कुछ घंटों के बाद निर्दलीय सांसद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है मैंने पिछले 5 वर्षों से ऐसे एनडीए के घटक दल के रूप में, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, नड्डा साहेब इन सबको अपना नेता बोला है।  उनके विचारों पर पिछले 12-13 वर्षों से मैं काम कर रही हूं।

उम्मीदवारी के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद- नवनीत राणा

नवनीत ने कहा कि बड़े नेताओं ने कल फैसला करके मेरी उम्मीदवारी अमरावती से घोषित की जिसका मैंने दिल से धन्यवाद किया।  अमरावतीकरों की आंखों में मैं बहुत दिनों से देख रही हूं उनकी इच्छा है कि जब से लोकसभा शुरू हुई है तब से आज तक कभी भी कमल अमरावती जिले में बेलेट पर नहीं आया है, उनकी इच्छा हमेशा से थी देश के साथ देश की एक उम्मीद चलती है तो अमरावती भी वही सिंबल आए। मुझे लगता है कि अमरावतीकरों की तरफ से मैंने कल मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। कल पहले सीट डिक्लेअर हुई और फिर मैं पार्टी ज्वाइन की।

Advertisement

अमरावती भी खिलेगा कमल- नवनीत राणा

उन्होंने कहा कि आज मैं देवेंद्र फडणवीस जी को मिलने आई हूं यहां से मैं दिल्ली जाऊंगी। मैंने लोगों से विनती की है कि पीएम मोदी का जो सपना है कि अबकी बार 400 पर और 400 में से एक अमरावती भी हो इसके लिए जितने भी एनडीए के घटक दल हैं वह मोदी जी के सपनों के लिए और अमरावती के विकास के लिए एकजुट होकर एक मंच पर आकर एक साथ काम करें।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: नेता नहीं बेटा बनकर करेंगे सेवा,जमुई में जनता के बीच पहुंचे चिराग पासवान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 10:27 IST