Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 14:38 IST

'26 को न्योता, 27 को टिकट का इंतजार, 29 तारीख से दाबम दाब', चुनाव को लेकर बृजभूषण सिंह का बड़ा ऐलान

बृजभूषण शरण सिंह के सियासी रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकट के ऐलान से पहले उन्होंने अपनी चुनावी अभियान का ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा है।

Reported by: Ravindra Singh
Brij Bhushan Sharan Singh
बृजभूषण शरण सिंह | Image:PTI
Advertisement

अवध में रॉबिनहुड की छवि, करीब 30 साल से सांसद, कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पहचान कुछ इसी तरह की है। बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण ने इशारों में फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बृजभूषण शरण ने एक सार्वजनिक मंच से 29 अप्रैल से अपना चुनावी अभियान शुरू करने की बात कही है। बृजभूषण शरण ने कहा कि 27 अप्रैल तक वो टिकट का इंतजार करेंगे लेकिन 29 से दाबम दाब मचा देंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण बीत चुका है जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है। इस बीच उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज के लिए अब तक बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है। इस सीट से कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं। जब इस सीट के लिए मीडिया ने बृजभूषण से बातचीत की तो बीजेपी सांसद ने खुद को कैसरगंज सीट का प्रबल दावेदार बताया। इस दौरान बृजभूषण ने ये भी बताया कि आखिर अब तक बीजेपी ने इस सीट पर अपने पत्ते क्यों नहीं खोले हैं।

Advertisement

बृजभूषण सिंह ने की है चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी!

फिलहाल बीजेपी ने कैसरगंज का टिकट अभी तक फाइनल नहीं किया है। दरअसल महिला पहलवानों के शोषण के आरोप लगने के बाद से ही उनके टिकट कर खतरा मंडराने लगा था। हालांकि पार्टी ने कभी भी बृजभूषण का साथ नहीं छोड़ा है। मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है, जिस पर सुनवाई चल रही है और कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए बीजेपी ने फिलहाल टिकट होल्ड कर रखा है। टिकट में देरी होने की वजह, कयासों का बाजार गर्म है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह के बॉडी लैंग्वेज से ऐसा लगता है कि उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है।

Advertisement

बृजभूषण के परिवार का है ऐसा सियासी रसूख 

  • बृजभूषण शरण सिंह अबतक 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
  • अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने में आरोपी रहे हैं।
  • देवीपाटन मंडन के जिलों में सियासी दबदबा है।
  • विधानसभा-लोकसभा चुनावों में असर डालते हैं।
  • लाके की कई विधानसभा सीटों पर सीधा दखल है।
  • जनता से सीधा संवाद और सक्रियता उनकी ताकत है।
  • गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनके बेहद करीबी शख्स काबिज हैं।
  • पत्नी केतकी सिंह भी एक बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं।
  • बेटे प्रतीक भूषण दो बार से विधायक गोंडा सदर सीट विधायक हैं।
  • कैसरगंज सीट से समाजवादी पार्टी ने भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 
  • यहां तक की बीएसपी ने भी फिलहाल कैसरगंज से उम्मीदवार का नाम का ऐलान नहीं किया है। 

अगर बृजभूषण अड़ जाए तो... ऐसा है सियासी रसूख

देवीपाटन मंडल में उनके सियासी रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकट के ऐलान से पहली बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी चुनावी अभियान का ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अगर बृजभूषण शरण सिंह चुनाव लड़ने पर अड़ जाएं, तो दूसरे दल भी उन्हें लोकसभा टिकट का ऑफर कर सकते हैं। इसी रणनीति के तहत एसपी और बीएसपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.... इसी सियासी दबदबे के दम पर बृजभूषण शरण सिंह चुनावी मैदान में उतरने के लिए दम भर रहे हैं।

Advertisement

यूपी की हॉट सीट में से एक है कैसरगंज लोकसभा

दरअसल कैसरगंज लोकसभा सीट यूपी की हॉट सीट में से एक है। बीजेपी नेता और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस इलाके के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और उसके बाद मीडिया के इस सवाल कि बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर उम्मीदवारी का ऐलान क्यों नहीं किया, का जवाब देते हुए बताया कि अभी तक विपक्ष ने भी तो इस सीट से किसी भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। इस वजह से बीजेपी ने भी कैसरगंज सीट से अपने पत्ते नहीं खोले हैं।  

Advertisement

कैसरगंज लोकसभा सीट की पूरी दुनिया में चर्चा

बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा कि इस समय कैसरगंज लोकसभा सीट पूरी इस समय देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी चर्चा इंटरनेशनल स्तर पर हो रही है और एक समय ऐसा भी था जब इस सीट के बारे में देश में ही किसी को भी नहीं पता था। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ये सीट तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास है और अगर मोदी जी इस सीट पर चुनाव से एक घंटे पहले भी उम्मीदवार का ऐलान कर देंगे तो भी इस सीट से लड़ने वाला जीतकर ही आएगा।  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दूसरा चरण: UP की 8 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 14:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo