अपडेटेड 5 June 2024 at 13:05 IST

नीतीश पलटेंगे तो नहीं? जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, दिल्ली रवाना होने से पहले बोल दी बड़ी बात

लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक के बाद आज (बुधवार, 5 जून) को दिल्ली में पीएम आवास पर NDA की बैठक है।

Follow : Google News Icon  
डेंजर एडवेंजर में 4 ट्रैकर्स की मौत, ट्रैकिंग रूट में अभी भी फंसे 13 लोग फंसे; रेस्क्यू जारी  #Uttarakhand #Trekking #DangerAdventureTrekking  https://www.republicbharat.com/india/uttarakhand-4-trekkers-died-in-danger-adventure-13-people-still-stranded-trekking-route-rescue-operation/
नीतीश पलटेंगे तो नहीं? जीतन राम मांझी का जवाब | Image: pti

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक के बाद आज (बुधवार, 5 जून) को दिल्ली में पीएम आवास पर NDA की बैठक है। देश की राजधानी में होने वाली मीटिंग में कई दिग्गज नेता पहुंचने वाले हैं। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सबकी नजर है। आम चुनाव 2024 में जदयू ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार की कुल 40 में से 12 सीटों पर JDU उम्मीदवारों को जीत मिली है। बीजेपी के खाते में भी 12 सीटें हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे की बात करें तो NDA के खाते में 292 सीटें हैं तो INDI ब्लॉक भी 234 सीट जीतने में कामयाब रही है। भाजपा इस बार बहुमत हासिल करने में नाकाम रही है और यही वजह है कि सरकार बनने तक सियासी पारा हाई है। विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। रिजल्ट के बाद ऐसी खबरें सामने आई कि INDI ने नीतीश कुमार को ऑफर पेश किए हैं। इस बीच दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक से पहले बिहार की राजनीति के नए मौसम विज्ञानिक कहे जाने वाले जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।

जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

गया लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि ये जीत हमारी नहीं बल्कि गया की जनता की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के आशीर्वाद से ये जीत मिली है।

नीतीश कुमार के पलटने वाली अफवाह के बीच जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस प्रकार हमलोग सोचे थे उस तरह का रिजल्ट तो नहीं आया है। बहुत तरह की बातें हो रही है लेकिन इस संदर्भ में मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम NDA और माननीय नरेंद्र मोदी के साथ हैं। मांझी ने आगे कहा कि हम हर हालात में पीएम मोदी के कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक बार फिर मोदी जी की सरकार बनेगी। 

Advertisement

पीएम आवास पर NDA की मीटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद बुधवार को दिल्ली में पीएम आवास पर NDA की मीटिंग है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू भी इस मीटिंग में शामिल होने दिल्ली पहुंच रहे हैं। NDA की इस बैठक में आगे के प्लान और कैबिनेट मंत्री को लेकर अहम बातचीत हो सकती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: उफ! ये डेढ़ घंटे... फ्लाइट में नीतीश-तेजस्वी साथ, क्या होगी बात? दिल्ली का सियासी पारा बढ़ा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 13:05 IST