अपडेटेड 5 June 2024 at 15:07 IST

आगे नीतीश पीछे तेजस्वी, लेकिन उड़ती फ्लाइट में पूर्व डिप्टी ने बदली सीट, फिर साथ-साथ; क्या हुई बात?

चाचा नीतीश और भतीजे तेजस्वी की हवाई यात्रा सुर्खियों में है। सियासी उठा पटक के बीच दोनों की दो तस्वीरें सामने आईं। पहली अलग-अलग और दूसरी में दोनों दिखे साथ!

Follow : Google News Icon  
tejashwi yadav and nitish kumar
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार | Image: x

Tejashwi Yadav Nitish Kumar News: तेजस्वी और नीतीश साथ एक ही फ्लाइट में आए, अलग अलग बैठे। बिहार के सीएम आगे की  सीट पर तो पीछे बैठे थे राजद नेता तेजस्वी यादव। फोटो देखकर कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। बाद में तेजस्वी से पूछा भी गया तो उन्होंने संकेतों में अपनी बात पहुंचा दी।

अब एक और तस्वीर सामने फ्लोट कर रही है। जिसमें एक ही फ्लाइट में दोनों अलग अलग नहीं अगल बगल बैठे। बताया जा रहा है कि रिक्वेस्ट तेजस्वी की ओर से की गई थी।

नई तस्वीर में दिखा क्या?

इस तस्वीर में नीतीश विंडो सीट पर ही बैठे हैं जबकि उनकी बाईं ओर तेजस्वी बैठे हैं। सिर का एंगल देख कर स्पष्ट हो रहा है कि सीएम नीतीश बाहर की ओर देख रहे हैं और तेजस्वी की नजरें झुकी हुई हैं।

तेजस्वी की दिक्कत बड़ा कारण!

बताया जा रहा है कि सीट बदलने की रिक्वेस्ट तेजस्वी यादव की ओर से की गई थी। राजद नेता ने पांव फैलाने में दिक्कत का हवाला दे सीट बदलने का आग्रह विमान सहायकों से किया था। जिसे मान लिया गया। सूत्रों की मानें तो दोनों बैठे साथ लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

Advertisement

दिल्ली पहुंचे नीतीश- तेजस्वी

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। नीतीश जहां एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं तो तेजस्वी इंडी अलायंस की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे। तेजस्वी से जब फ्लाइट में मुलाकात-बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराकर छुपे ढके अंदाज में जवाब दिया। बोले- धैर्य रखिए...देखिए आगे आगे होता है क्या?

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार INDI गठबंधन में आएंगे...',पाटलीपुत्र से मीसा की जीत पर गदगद तेज प्रताप ने दिया ये जवाब

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 15:00 IST