अपडेटेड 14 May 2024 at 15:36 IST
PM Modi के लीडरशिप में भारत के विकास और गौरव की यात्रा निर्बाध जारी रहेगी: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और गौरव की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहेगी
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और गौरव की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहेगी और वाराणसी के लोग उन्हें फिर से जीत के रिकॉर्ड अंतर से आशीर्वाद देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार वाराणसी से जीत हासिल की थी।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय संस्कृति का केंद्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लगातार तीसरी बार नामांकन भरने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने न केवल काशी, बल्कि पूरे देश में विश्वस्तरीय विकास करने के साथ-साथ भारत की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को भी संवारा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और गौरव की यात्रा यूं ही अनवरत जारी रहे, बाबा विश्वनाथ और गंगा मैया से यही प्रार्थना करता हूं।’’
Advertisement
उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार फिर काशी की जनता रिकॉर्ड अंतर के साथ प्रधानमंत्री मोदी को जीत का आशीर्वाद देगी। मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 May 2024 at 15:36 IST