अपडेटेड 15 April 2024 at 18:47 IST

इंडिया इज इंदिरा... भरोसे के मामले में क्या मोदी उस लेवल पर पहुंच गए हैं? PM मोदी ने दिया जवाब

इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा और अब है मोदी इज इंडिया, इंडिया इज मोदी क्या उस लेवल पर पहुंच गए हैं? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत मां का बेटा हूं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Interview
इंदिरा गांधी पर क्या बोले पीएम मोदी? | Image: X

PM Modi Interview : सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी से जब पूछा गया कि पहले कहा जाता था कि इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा और अब है मोदी इज इंडिया, इंडिया इज मोदी क्या उस लेवल पर पहुंच गए हैं? इसपर पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुझे भारत मां का बेटा मानते हैं। मेरे लिए बस इतना ही बहुत है।  

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ एक जमाने में महात्मा गांधी का नाम जुड़ा हुआ था। इंदिरा गांधी रुद्राक्ष माला पहनकर घूमती थी। कांग्रेस से सवाल पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है? कांग्रेस की सोच में ये कौन सी विकृति आ रही है? कांग्रेस ने अपना मूल करेक्टर गवा दिया है क्या?

राहुल गांधी पर किया तंज

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने कमिटमेंट को लेकर भी जवाब दिया है। पीएम ने कहा- 'आज जो शब्दों का कमिटमेंट होना चाहिए, लगता है उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। कोई कुछ भी बोल देता है। जैसे अभी कुछ दिन पहले ही एक नेता ने कहा- मैं एक झटके में गरीबी खत्म कर दूंगा। जिनको 5-6 दशक तक देश में राज करने को मिला, वो जब आज ऐसा कहेंगे तो देश सोचेगा कि ये क्या बोल रहे हैं?'

'मैं जो कमिटमेंट करता हूं, उसकी ऑनरशिप भी लेता हूं और जब ऑनरशिप लेते हैं तो देश को भरोसा होता है। आज हम जो बात कहते हैं उस पर देश को भरोसा है। हमने कहा- जम्मू-कश्मीर से 370 हटाएंगे तो हटाया, ट्रिपल तलाक से बहनों को मुक्ति दिलाई। इसलिए मैं कहता हूं- ये मोदी की गारंटी है।

Advertisement

'जो हुआ है... वो ट्रेलर है'

पीएम मोदी ने कहा कि एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल। उनका 5-6 दशक का काल और मेरा एक दशक का काल। किसी भी क्षेत्र में तुलना कर लीजिए, पता चल जाएगा। जब देशवासी आपको देश चलाने की जिम्मेदारी देते हैं, तो आपको सिंगल माइंडेड फोकस होना चाहिए। दुर्भाग्य से पहले के राजनीतिक कल्चर में परिवार को कैसे मजबूत बनाना है, उसी में शक्ति लगाते थे। जबकि मैं देश कैसे मजबूत हो, इस लक्ष्य के साथ काम कर रहा हूं।

आम जनता की बात करते हुए पीएम ने कहा कि हर परिवार का सपना और वो सपना कैसे पूरा हो, ये मेरे दिल में पड़ा हुआ है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ है... वो ट्रेलर है। मैं बहुत अधिक करना चाहता हूं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 और 2047 को क्यों मिक्सअप नहीं करना चाहिए? PM मोदी ने विस्तार से समझाया

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 18:36 IST