Updated March 29th, 2024 at 16:01 IST

लोकसभा चुनाव से पहले IT की कोलकाता में बड़ी कार्रवाई, कारोबारी के कार्यालय से जब्त किये 58 लाख रुपये

लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता में एक कारोबारी के कार्यालय से शुक्रवार को करीब 58 लाख रुपये की नकदी बरामद की।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Rupam Kumari
IT ने कोलकाता में कारोबारी के कार्यालय से 58 लाख रुपये जब्त किये | Image:ANI
Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता में एक कारोबारी के कार्यालय से शुक्रवार को करीब 58 लाख रुपये की नकदी बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि यह कारोबारी पश्चिम बंगाल में प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का विनिर्माता है।

आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि कारोबारी ने धनराशि का खुलासा नहीं किया जिसके बाद नकदी जब्त कर ली। हाल में, आयकर विभाग की जांच शाखा ने पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के भाई के परिसरों की लगातार तीन दिन तलाशी ली थी।

Advertisement

इन आयकर छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इन छापों की ‘‘साजिश भारतीय जनता पार्टी ने रची है जो विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों को निशाना बना रही है और उन राज्यों को बख्श रही है जहां भाजपा सत्ता में है।’’

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईटी की ये छापेमारी ‘‘अक्सर चुनावों से पहले की जाती है।’’ आयकर विभाग ने चुनावी उद्देश्यों के लिए काले धन के उपयोग पर पाबंदी लगाने और आगामी आम चुनाव में व्यक्तियों या दलों द्वारा वित्तीय प्रलोभनों को रोकने के लिए चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष चार जून तक चालू रहेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज छावनी में तब्दील

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published March 29th, 2024 at 16:01 IST

Whatsapp logo