अपडेटेड 4 June 2024 at 19:02 IST
‘मैं भावुक हूं इस वक्त..मंडी की जनता का आभार’ जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद कंगना रनौत का बयान
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना अभी भी जारी है, वहीं हिमाचल प्रदेश की मंड़ी लोकसभा सीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत को जीत का सर्टिफिकेट मिला है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Kangana Ranaut Receiving Certificate : लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना अभी भी जारी है, वहीं हिमाचल प्रदेश की मंड़ी लोकसभा सीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत को जीत का सर्टिफिकेट मिला है। इसके बाद उन्होंने कहा है कि, इस वक्त वह काफी भुवक हैं और मंडी की जनता का आभार व्यक्त करती हैं।
कंगना रनौत को मिला जीत का सर्टिफिकेट
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद कंगना रनौत ने कहा कि, ‘मैं इस वक्त बहुत भावुक हूं, मैं मंडी की जनता का आभार व्यक्त करती हूं, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनके सुशासन को चुना। यह चुनावी लड़ाई मंडी के लिए अस्मिता का प्रश्न बन गई थी, अब मंडी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास करेगी’
एक्ट्रेस से पॉलीटिशियन बनी कंगना रनौत
लोक सभा इलेक्शन 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है। एक्ट्रेस से पॉलीटिशियन बनी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर भी जीत के बाद अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था की जीत बताया है।
मंडीवासियों के विश्वास के लिए दिल से आभार- कंगना
कंगना रनौत ने खुशी जताते हुए पोस्ट कर लिखा है कि, ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और BJP पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।’
Advertisement
यह भी पढ़ें : 'भावुक…हृदय की गहराइयों से हमीरपुर की जनता का धन्यवाद', BJP प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 5वीं बार जीते
कंगना ने मां के साथ शेयर की थी तस्वीरें
कंगना रनौत ने सुबह नतीजे आने से पहले मां के साथ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उनकी मां शुभकामनाएं देते हुए दही और चीनी खिलाती दिख रही थीं। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘माता ईश्वर का रूप है। आज मेरी मां दही-शक्कर खिलाती हुईं।’ एक्ट्रेस अपने गृहनगर मंडी से चुनाव मैदान पर उतरी थीं।
Advertisement
यह भी पढ़ें : दिल्ली की जनता ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड! BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'PM मोदी को भरपूर आशीर्वाद'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 19:01 IST