अपडेटेड 24 April 2024 at 16:31 IST
हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ जंग के लिए BJP की माधवी लता का शंखनाद, बोली- सांप्रदायिक ताकतों को...
ओवैसी के गढ़ में बीजेपी की माधवी लता ने शंखनाद किया। नोमिनेशन से पहले सैकड़ों की भीड़ जुटी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Hyderabad Nomination News: हैदराबाद में इस बार एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की माधवी लता टक्कर देंगी। नोमिनेशन से पहले सुप्रसिद्ध भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंची। शंखनाद किया और कहा सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देंगी। इसके बाद रोड शो किया जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी दिखे। सैकड़ों की तादाद में माधवी लता के समर्थक जुटे।
माधवी लता ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर अपनी मंशा जाहिर की। उन्होंने लिखा भाग्यलक्ष्मी माता का आशीर्वाद लेकर मैं अपना नामांकन भरने जा रही हूँ ।
भाग्यनगर को बनाएंगे विकसित- माधवी लता
माधवी लता का नामांकन से पहले का वीडियो सामने आया है। लोगों का हुजूम, ठीक चारमीनार के बगल में मौजूद मां भाग्यलक्ष्मी का मंदिर और शंखनाद करती दमदार कैंडिडेट नजर आ रही हैं। मां के दर्शन बाद माधवी लता ने एक्स पर कुछ पोस्ट साझा किए। जिसमें आम लोगों का शुक्रिया अदा किया साथ ही दावा किया कि भाग्यनगर को एक विकसित शहर के तौर पर विकसित करेंगी।
सांप्रदायिक शक्तियों पर प्रहार
माधवी लता ने पोस्ट में लिखा- भाग्यलक्ष्मी माता के आशीर्वाद से सांप्रदायिक ताक़तों को हराने का शंखनाद शुरू हो गया है ...आएं हम सभी मिलकर भाजपा को जितायें...भाग्यनगर को एक विकसित शहर बनाएं । दूसरे पोस्ट में कांग्रेस, बीआरएस जैसी पार्टियों को सांप्रदायिक करार दिया। लिखा- भाग्य लक्ष्मी मठ मंदिर से शुरू होने वाली मेरी नामांकन रैली की झलकियां...मुझे सांप्रदायिक ताकतों एआईएमआईएम, कांग्रेस, बीआरएस को हराने के लिए आपके आशीर्वाद और समर्थन की आवश्यकता है।
Advertisement
ओवैसी फैमिली का गढ़
5 दिन पहले ही ओवैसी ने हैदराबाद सीट से नामांकन दाखिल किया था। सीट को ओवैसी फैमिली का अभेद्य किला माना जाता है। 1984 से ओवैसी परिवार इस सीट पर काबिज है। असदुद्दीन के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन हैदराबाद से 20 साल तक सांसद रहे और इसके बाद से असदुद्दीन यहां से सांसद हैं। भाजपा ने इस बार फायर ब्रांड माधवी लता को मैदान में उतारा है। जिनको लेकर जन समर्थन सड़क से सभा में दिखता है। सनातन की पैरोकार माधवी हिंदुत्ववाद का बड़ा चेहरा हैं। खुलकर ओवैसी के खिलाफ बोलती हैं और मुस्लिम महिलाओं में भी इनकी पैठ है।
ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, हिंदू भाई बहन कम हैं लेकिन...', हंगामे के बीच ओवैसी की एंट्री
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 24 April 2024 at 15:30 IST