अपडेटेड 22 May 2024 at 12:19 IST

'400 सीट मिली तो ये 4-4 शादियों की दुकान बंद कर देंगे', बहु विवाह पर CM हिमंता का प्रहार

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने 400 पार का नारा बुलंद करते हुए बंगाल को बताया कि तीसरी बार सत्ता पर आते ही क्या निर्णय लिया जाएगा!

Follow : Google News Icon  
Himanta Biswa Sarma
हिमंता बिस्वा सरमा | Image: PTI

Himanta Biswa Sarma: बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमंता बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर वार किया। बेबाक बोलों के लिए मशहूर असम सीएम ने दावे के साथ कहा कि एनडीए की सरकार आ रही है। उन्होंने मंच से खुला ऐलान किया कि चौथी बार आते ही 4 -4 शादियों की दुकान बंद कर देंगे।

बंगाल में सभी 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए गए। हिमंता ने जिन सीटों से हुंकार भरी वहां आखिरी चरण यानि 1 जून को चुनाव होना है। उन्होंने कुछ वाकए साझा कर माताओं का दर्द बयां किया।

'मदरसा खोलो मुल्ला बनाओ, सही नहीं'

हिमंता ने मंच से असम में बराबरी के अधिकार को लेकर राय रखी। सेक्युलरिज्म का मतलब समझाया। कहा- असम में किसी को हल्ला करने का चांस नहीं मिला...मदरसा स्कूल बन गया...वही से मैट्रिक हाईस्कूल में फर्स्ट डिविडीन कर लिया...सेक्युलरिज्म का मतलब मदरसा खोलने में नहीं है सीपीएम को भी समझाऊंगा...मुसलमान बेटा बेटी को भी इंजीनियर डॉक्टर बनाओ...लेकिन आपने मदरसा खोलो और मुल्ला बनाओ।

‘माताएं रोती हैं, 400 पार के बाद बंद होगी दुकान…’

असम सीएम ने बहु विवाह प्रथा पर लगाम लगाने के निर्णय के बारे में भी बताया। आगे बोले- 36 परसेंट मुसलमान है...मैं माताओं से पूछता हूं कि क्या अच्छा लगता है आपके पति दो दो शादी कर के आता है...तब वो माताएं मेरे सामने रो देती हैं...कहती हैं क्या करें पहले एक के बाद दो शादी और फिर तीन शादी कर के आता है...तो मेरा कहना ये है कि आज ममता दीदी मुसलमान माताओं के लिए आवाज नहीं उठाएंगी...हमने निर्णय लिया हमें 400 सीट मिलेगा तो 4-4 शादी करने की दुकान बंद कर देंगे।

Advertisement

'यही असली सेक्युलरिज्म'

इसके बाद हिमंता ने धर्मनिरपेक्षता के असल मायने बताए। उन्होंने कहा- 4 शादियों की दुकान बंद कराना ही असली सेकलुरिज्म है... कोई लेफ्टिस्ट लोग हंस कर बात करता है मैं समझाता हूं कि 4 शादी करोगे 20 बच्चे पैदा होंगे एक शादी करो 2 या 3 बच्चे होंगे, उन्हें स्कूल में पढ़ाओ आगे बढ़ाओ यही सेक्युलरिज्म है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने किया प्रचार

मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सर दक्षिण 24 परगना की मथुरापुर, जयनगर और डायमंड हार्बर लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार प्रसार किया। मथुरापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक पुरकाइत के समर्थन में रामगोपालपुर मैदान में जनसभा को संबोधित किया, वहीं, जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ अशोक कंडारी के समर्थन में हालदारपाड़ा मैदान और डायमंड हार्बर सीट पर अभिजीत दास के समर्थन में डायमंड हार्बर में रैली की।

Advertisement

'बंगाल में धार्मिक संस्थानों व संतों के पीछे लेकिन शाहजहां'

असम के मुख्यमंत्री ने संदेशखाली मुद्दा भी उठाया।  कहा कि “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को लेकर मेरी धारणा पहले से ज्यादा बिगड़ी है... मैं संदेशखाली गया था, वहां के लोगों से जब मिला, तो यहां की भयानक दास्तां का पता चला... सवाल यह है कि बंगाल को क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चला रही है या फिर शेख शाहजहां जैसे लोग? यहां की महिलाओं पर हुए अत्याचार ने बंगाल को शर्मसार किया है...आखिर क्या वजह है कि शाहजहां से शख्स को पहले नहीं पकड़ा गया था? वे क्या उसे पकड़ने से डरते थे? बंगाल में धार्मिक संस्थानों व संतों के पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन शाहजहां जैसे शख्स पर कार्रवाई में देरी क्यों?” उन्होंने हर रैली में दावे के साथ कहा कि  इस बार भी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा की शानदार जीत होगी।

ये भी पढ़ें- मंडी की बेटियों का भाव पूछा...एक चपेड़ पड़ेगी तो सब्‍जियों के रेट पूछना भूल जाएंगे; कंगना का हमला

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 12:19 IST