Updated March 28th, 2024 at 20:13 IST

कांग्रेसी MP प्रतिभा सिंह भी कंगना रनौत के समर्थन में, कहा-फिल्मी एक्ट्रेस हैं महिला होने के नाते...

हिमाचल पीसीसी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कंगना रनौत पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर खुलकर अपनी बात रखी है।

Reported by: Kiran Rai
कंगना रनौत और प्रतिभा वीरभद्र सिंह | Image:x
Advertisement

Pratibha Singh On Kangana:  सांसद प्रतिभा सिंह को कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान अच्छा नहीं लगा है। उन्होंने कहा है एक महिला होने के नाते मुझे लगता है ऐसी टिप्पणी गलत है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की ओर से दिया गया ये बयान बेहद अहम है, वो भी तब जब उन्हें कांग्रेस का संभावित दावेदार माना जा रहा हो। हालांकि उन्होंने खुद पार्टी आलाकमान से न लड़ने की ख्वाहिश जाहिर कर दी है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले, रिपब्लिक टीवी से खास बातचीत में  भूतपूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी ने विभिन्न मुद्दों पर राय रखी। जब प्रतिभा सिंह से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की उनकी पूर्व घोषणा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए, मुझे नहीं पता कि पार्टी मुझे टिकट देगी या नहीं, यह फैसला मैंने हाईकमान पर छोड़ दिया है... एक हफ्ते में फैसला हो जाएगा।'

Advertisement

श्रीनेत की टिप्पणी को बताया गलत

कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी को सांसद ने गलत बताया। उन्होंने कहा- महिला होकर महिला पर ऐसी टिप्पणी करना बहुत ही गलत....एक महिला होने के नाते मुझे लगता है ये गलत है...जानी मानी फिल्मी एक्ट्रेस हैं...अपने एरिया में नाम कमाया है, हिमाचल की बेटी हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए...पर्सनल लाइफ पर छींटाकशी सही नहीं है।

Advertisement

मंडी पर बोले-हाईकमान के हाथ में फैसला

हाल ही में राजीव शुक्ला की अगुआई में कांग्रेस की 6 सदस्यीय समिति की बैठक हुई। इसमें शुक्ला और प्रतिभा सिंह के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में शुक्ला ने तस्दीक की कि सिंह ने आलाकमान पर सब कुछ छोड़ दिया है। उस समय भी जमीनी स्तर पर स्थितियां अनुकूल न होने की बात सामने आई थी। इसे लेकर ही सवाल पूछा गया तो बोलीं- फैसला हाईकमान पर है। मुझे पहले भी जो कहा गया मैंने वही किया... हम क्या चाहते हैं ये महत्वपूर्ण नहीं है...मैंने पहले भी काम किया है आगे भी करूंगी...आदेश का पालन करूंगी।

'वर्कर्स की नाराजगी का भी मुद्दा उठाया'

क्या कोई और है आपके अलावा चेहरा? इस पर बोलीं- मुझे नहीं पता कौन होगा जेहन में, हम कांग्रेस के लिए काम करेंगे...4 सीटों जीत कर केंद्र की झोली में डालेंगे...मंडी पर इच्छा नहीं जताई...ग्राउंड सॉलिड हो चाहते थे...हम चाहते थे कि वर्कर्स मजबूत हैं...कुछ उनमें नाराजगी थी तो एक दिन पहले हुए मीटिंग में सुक्खू जी ने वायदा किया है...हम मिल जुलकर काम करेंगे...उनके आदेश की अवहेलना कभी नहीं की...तीन बार सांसद रही...जब जब आदेश दिया तब तब काम किया।

ये भी पढ़ें- UP: मुरादाबाद से अखिलेश ने काटा टिकट तो एसटी हसन का बागी तेवर, कहा- दुखी हूं... समर्थन नहीं करूंगा
 

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 20:13 IST

Whatsapp logo