अपडेटेड 22 April 2024 at 12:43 IST

'अगर मैं सरकार नहीं बदलता तो लाडली बहनों के रुपए...', सिंधिया का कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की असल वजह अब जाहिर की। योजनाओं का जिक्र कर MP की पूर्व कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी करार दिया।

Follow : Google News Icon  
scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया | Image: X/@JM_Scindia

Jyotiraditya Scindia Election Campaign:  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय इलाके गुना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और पूर्व कांग्रेस सरकार की नीयत और नीति पर दमदार प्रहार किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को मिल रही सहायता राशि का जिक्र कर दावा किया कि ये पिछली सरकार के राज में मुमकिन नहीं था। उन्होंने लाडली बहन और किसान निधि योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों की चर्चा की।

गुना में 7 मई को मतदान होना है। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने राव यादवेंद्र सिंह चुनौती पेश करेंगे। पिछली बार के नतीजे सिंधिया के पक्ष में नहीं थे।

कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सिंधिया ने गुना में समर्थकों के बीच कांग्रेस को भ्रष्ट करार दिया।  कहा- 1250 खाते में मिल रहा है...अगर सरकार नहीं बदलता तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की पॉकेट में वो पैसा गया होता...अगर सरकार न बदलता तो किसान को किसान सम्मान निधि का 6000 रुपया मध्य प्रदेश सरकार की ओर से न मिल रहा होता।

विकास के लिए मांगा वोट

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा- अगर भारत को प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है तो प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करना होगा...जिस सरकार ने आपको आवास योजना दी हो, उज्जवला योजना करोड़ों महिलाओं को दी हो, जिस सरकार ने आयुष्मान कार्ड 30 करोड़ लोगों को दी है...जिनको नहीं मिला उनकी भी बारी आएगी...किसी प्रधानमंत्री ने 5 लाख रुपए का हेल्थ कवरेज नहीं दिया लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिया।

Advertisement

कांग्रेस को झटका

इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सिंधिया ने ही गुना लोकसभा सीट में आने वाले अशोक नगर जिले के चंदेरी नगर पालिका के अध्यक्ष को भाजपा में एंट्री दिला दी। सिंधिया ने दशरथ उर्फ संतोष कोली समेत कई पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। अहम बात ये है कि दशरथ को दिग्विजय सिंह गुट के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान का करीबी माना जाता है। गुना लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। इसे राज्य की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक माना जा रहा है।  

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की सभा में गाली पर जोरदार बवाल, अब लालू की बेटी मीसा भारती बोलीं- चिराग की मां के खिलाफ...

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 12:35 IST