अपडेटेड 22 April 2024 at 20:53 IST

Lok Sabha Election: बुलढाणा में गोविंदा ने किया भव्य रोड शो, शिवसेना उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा रोड शो किया। रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।

Follow : Google News Icon  
 Govinda grand road show
Govinda grand road show | Image: ANI

Govinda Road Show : अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा रोड शो किया। रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। शिवसेना के रथ पर सवार गोविंदा शिवसेना नेता के प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांग रहे थे।

रोड शो के दौरान गोविंदा ने कहा, "पिछले दो वर्षों में महाराष्ट्र में और पिछले 10 वर्षों में देश में जो हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ। अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेंगे तो दुनिया ले लेगी।

जो अच्छे हैं, जो शुभ हैं लोग उनके साथ खड़े हैं- गोविंदा

उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि जो अच्छे हैं, जो शुभ हैं और सबके साथ खड़े हैं, लोग उनके साथ खड़े हैं... 'एक सांस की फूंक में सात सुर निकलते हैं, एक पांव की ताल पर कई घुंघरू नाचते हैं, एक दिए से नजाने कई दिए जल जाते हैं, और एक प्यार की गोद में नजने कई प्यार पल जाते हैं।

Advertisement

गोविंदा की सियासत में दूसरी पारी

फिल्म अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में दोबारा एंट्री की है। गोविंदा महाराष्ट्र से अपनी दूसरी सियारी पारी की शुरुआत की है। उन्होंने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ज्वॉइन की है। अभिनेता गोविंदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए। चर्चाएं हैं कि शिवसेना अभिनेता गोविंदा को मुंबई की किसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे सकती है।

Advertisement

गोविंदा ने एकनाथ शिंदे का धन्यवाद किया

अभिनेता गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि जो काम मुझे मिलेगा, मैं ईमानदारी के साथ वो काम कर पाऊं। गोविंदा ने कहा कि 14 साल के बाद वो फिर से आए हैं। अभिनेता ने कहा कि मुझे लगा जो हम सपना देखा करते थे, वो एकनाथ के साथ पूरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: कोहली के आलोचकों को गांगुली ने दिखाया आईना, कहा- ‘विराट 40 गेंदों पर...'

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 20:53 IST