अपडेटेड 23 May 2024 at 22:22 IST

दिल्ली में वोटिंग से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, सवेंदनशील इलाकों में पोलिंग बूथ पर CCTV से नजर

दिल्ली में वोटिंग से पहले लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने और आसामाजिक तत्व पर लगाम कसने के लिए फ्लैग मार्च, पैदल मार्च और एरिया डोमिनेशन अभ्यास किया गया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police Flag march before voting
Delhi Police Flag march before voting | Image: Republic

साहिल भांबरी

Lok Sabha Election : दिल्ली में वोटिंग से पहले लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने और आसामाजिक तत्व पर लगाम कसने के लिए फ्लैग मार्च, पैदल मार्च और एरिया डोमिनेशन अभ्यास किया गया।

आगामी चुनावों से पहले एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कदम उठाया गया है। स्पेशल सीपी मधुप तिवारी, लॉ एंड आर्डर जोन-2, के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने साउथर्न रेंज में फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा साउथ ईस्ट जिला और दक्षिणी जिला, के सवेंदनशील इलाको में फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग की गई। पुलिस ने जामिया, शाहीन बाग और ओखला औद्योगिक क्षेत्र, अंबेडकर नगर, संगम विहार, मालवीय नगर, तिगड़ी आदि इलाकों में मार्च निकाला।

महत्वपूर्ण पोलिंग बूथ का किया दौरा

Advertisement

मार्च के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण पोलिंग बूथ का दौरा किया, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। वहीं CAPF की एक कंपनी और दिल्ली पुलिस के कर्मियों को पोलिंग बूथ पर तैनात किया गया है जिससे लॉ एंड आर्डर मेंटेन रहे।

पुलिस की शरारती तत्वों पर भी खास नजर

Advertisement

चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस दिल्ली में माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर भी खास नजर बनाई हुई है संवेदनशील इलाकों के घोषित अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है इसके अलावा जो शख्स हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आए हैं पुलिस उनको भी निगरानी में रखे हुए हैं। पुलिस ने अपने-अपने थाना इलाके की घोषित अपराधीयो की एक लिस्ट तैयार की हुई है जिससे यह मालूम चल सके, कि इलाके में कितने हार्डकोर क्रिमिनल मौजूद है।

दिल्ली में पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरों से नजर

इसके साथ ही पुलिस ने दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं जिस पोलिंग बूथ के आसपास की एक्टिविटी और बाहरी हिस्सा पर हो रही गतिविधि पर नजर रखी जा सके। कोई भी शख्स संदिग्ध परिस्थितियों में पाया जाता है तो उसको तुरंत रोका जा सके। इसके लिए सीसीटीवी मॉनिटर रूम बनाया गया है।

दिल्ली में 25 मई को वोटिंग

पुलिस का मकसद है की 25 मई को दिल्ली में होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन हो, पुलिस अपनी तरफ से कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती है इसलिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और तमाम इंतेजामत पुख्ता किए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: जौनपुर सीट पर कृपाशंकर सिंह के समर्थन में उतरे बाहुबली धनंजय सिंह,PM मोदी के लिए कर दिया खुला ऐलान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 20:38 IST