अपडेटेड 1 March 2024 at 09:54 IST

लोकसभा चुनाव के लिए आने वाली है BJP की पहली लिस्ट, UP जीतने के लिए ये है पीएम मोदी का फॉर्मूला!

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।

Follow : Google News Icon  
lok sabha election bjp plans to win up
पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह | Image: ap

BJP CEC Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात पीएम मोदी की अध्यक्षता में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में राज्य दर राज्य केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की गई।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्यों में सीट दर सीट उम्मीदवारों के नामों और समीकरणों पर चर्चा की गई। सुबह 3.15 मिनट पर बैठक खत्म कर पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से बाहर निकले।

यूपी जीतने के लिए क्या है फॉर्मूला?

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में जिताऊ उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। यूपी की करीब 50 सीट पर उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। पहली सूची में करीब 25-30 उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों के लिए 5 सीटें बीजेपी छोड़ेगी। 75 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी, जिसमें 74 पर बीजेपी उम्मीदवार और एक सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। अपना दल एस और रालोद के लिए बीजेपी दो-दो सीटें छोड़ेगी, जबकि सुभासपा को भाजपा एक सीट देगी।

मिशन 400 पर मेगा मंथन!

तेलंगाना में तीन सांसदों को दोबारा टिकट मिल सकता है। जी किशन रेड्डी, बंदी संजीव कुमार और अरविंद धर्मपुरी को भी टिकट मिलना तय है। पहली सूची में तेलंगाना से 4 से 5 नामों का एलान हो सकता है।

Advertisement

जाहिर है बीजेपी और एनडीए के लिए मिशन 400 पार का लक्ष्य कठिन है, लेकिन इस कठिन टारगेट को हासिल करने के लिए बीजेपी गहन रणनीति बना कर मैदान में उतरने को तैयार है।

कब आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 400 पार का लक्ष्य लिए पीएम मोदी ने राज्य केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार 1 या 2 मार्च को 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PM आवास पर अहम बैठक खत्म, अब CEC की मीटिंग में मंथन के लिए BJP मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 06:57 IST