अपडेटेड 14 April 2024 at 23:07 IST

'विपक्ष बिना पढ़े टिप्पणी न करें, संकल्प पत्र में किए वादे पूरा करेंगे', बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम संकल्प पत्र में जो वादे किए है, उसे पूरा करेंगे। बीजेपी अपने वादों को पूरा करती है।

Follow : Google News Icon  

Nirmala Sitaraman Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (14 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है, जिसे पार्टी ने 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में बीजेपी 'GYAN' यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर खा फोकस किया है। इस घोषणा पत्र की 'बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी' थीम पर तैयार किया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिपब्लिक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि हमारे घोषणापत्र पर बहुत विचार किया गया है। हम संकल्प पत्र में जो वादे किए है, उसे पूरा करेंगे। बीजेपी अपने वादों को पूरा करती है।

'विकास की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार...'

इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने की अपनी क्षमता पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल से भारत के उद्योग को फायदा मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस और भारत के स्वदेशी 6G नेटवर्क के विकास के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर सबसे तेज 5जी रोलआउट कर हमारे उद्योग विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं।

'प्रधानमंत्री मुफ्त चीजों में विश्वास नहीं करते हैं'

उन्होंने "पीएम सूर्यघर योजना" को लेकर विपक्ष के उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि यह फ्रीबी नहीं है। "फ्रीबी राजनीति" से इसमें अंतर स्पष्ट आया। इस योजना का उद्देश्य बैंकों और सरकारी सब्सिडी से सहायता के साथ छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देना है, जिससे परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। सीतारामण ने कहा, ''प्रधानमंत्री मुफ्त चीजों में विश्वास नहीं करते हैं।''

Advertisement

गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं को जारी रखने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "ग्रामीण, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति इन चार स्तंभों में समाहित सरकार का व्यापक दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि समाज के किसी भी वर्ग की अनदेखी न हो।"

BJP के संकल्प पत्र में किए गए बड़े वादे

- एक राष्ट्र, एक चुनाव' का संकल्प, समान नागरिक संहिता की बात 
- अगले 5 साल तक और मुफ्त राशन,जीरो बिजली बिल 
- 70 वर्ष से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ 
- ट्रांसजेंडर को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प 
- गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का वादा 
- पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने का संकल्प 
- गरीबों के लिए 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प  
- दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता 
- नए सैटेलाइट टाउन बनाने का संकल्प,वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार 
- उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में 1-1 बुलेट ट्रेन का संकल्प

Advertisement

यह भी पढ़ें: BJP Manifesto: ड्रोन पायलट, लखपति दीदी, IT...नारी शक्ति के लिए बीजेपी के चुनावी पिटारे में क्या है?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 16:14 IST