अपडेटेड 22 April 2024 at 18:35 IST
योगी जी जैसा साथी होना मेरे लिए गर्व की अनुभूति...' अलीगढ़ में पीएम मोदी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर तारीफ की।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

राघवेंद्र पांडेय
Lok Sabha Election : लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर तारीफ की।
पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी जैसा साथी होना उन्हें गर्व की अनुभूति देता है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। योगी जी की सरकार में अपराधियों में हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़ें।
योगी सरकार UP को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई- पीए मोदी
Advertisement
प्रधानमंत्री ने कहा जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई है।
ODOP पूरे देश में नई इज्जत प्राप्त कर रहा है- पीएम मोदी
Advertisement
पीएम मोदी ने कहा कि ओडीओपी का उनका मिशन आज पूरे देश में नई इज्जत प्राप्त कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में अगर विकास को नई ऊंचाइयों पर कोई ले गया है तो योगी जी की सरकार लेकर गई है। काशी का सांसद होने के नाते ये मेरे भी माननीय मुख्यमंत्री हैं। मैं गर्व की अनुभूति करता हूं कि मेरे पास ऐसे साथी हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 18:21 IST