अपडेटेड 2 May 2024 at 10:22 IST
चुनाव आयोग ने तेलंगाना में वोटिंग टाइमिंग में किया बदलाव, जानिए वजह है क्या?
चुनाव आयोग ने तेलंगाना में वोटिंग टाइमिंग में बदलाव किया है। जनहित में ये फैसला लिया गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Heat Wave Effect On Telangana Voting: लोकतंत्र के महापर्व यानि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। देश के 14 राज्यों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है तो वहीं बाकि बचे 5 चरणों में वोटिंग बाकी है। पिछले दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहा। लोग उस तादाद में बाहर नहीं निकले जितना अपेक्षित थे। इसे लेकर मंथन करने के बाद बड़ी वजह मौसम के गर्म मिजाज को माना जा रहा है। आगे के चरणों में वोटिंग के लिए लोग सुविधानुसार निकलें इसे ध्यान में रखने की कोशिश की गई है। तेलंगाना ऐसा ही एक राज्य है।
चुनाव आयोग ने तेलंगाना में चिलचिलाती धूप और चढ़ते पारे को देखते हुए वोटिंग समय बढ़ा दिया है। दक्षिण भारत के इस राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होना है लेकिन बदले समय के साथ!
चुनाव आयोग ने बदला समय
चुनाव आयोग ने नई अधिसूचना जारी कर समय परिवर्तन की जानकारी दी। जिसके मुताबिक, तेलंगाना में अब वोटर्स सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। अमूमन वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। तेलंगाना में समय बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि मतदान के लिए विस्तारित समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा।
करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़हीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल (एससी), नलगोंडा और भोंगिर लोकसभा सीट पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फाइनल किया गया है। इसमें कहा गया है कि आदिलाबाद लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों, पेद्दापल्ले सीट के तीन, वारंगल (एससी) सीट के छह, महबूबाबाद (एसटी) सीट के तीन और खम्मम लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी 6 बजे शाम तक मतदान किया जाएगा।
Advertisement
हीट वेव वजह
आयोग ने वजह स्पष्ट की है। अधिसूचना में बताया गया है कि राज्य में गर्मी की तेज लहर को देखते हुए और मतदान पर इसके प्रभाव को देखते हुए और विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मांग के बाद तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुरोध के बाद समय बदलने का फैसला लिया गया है। दक्षिण भारत के इस राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होगा।
डोर टू डोर कैंपेन कर रहे प्रत्याशी
लगातार चढ़ते पारे, लू के जबरदस्त थपेड़ों के चलते कई इलाकों में उम्मीदवार बड़ी सभा को छोड़ डोर टू डोर कैंपेन करते दिख रहे हैं। तेलंगाना के खम्मम में लू चल रही है, जहां तापमान 45-50 डिग्री के बीच है। इसके परिणामस्वरूप राजनीतिक दलों को अपने लोगों तक पहुंच कार्यक्रम, घर-घर अभियान या सार्वजनिक रैलियां और बैठकें सुबह या शाम को आयोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 10:22 IST