अपडेटेड 20 February 2024 at 19:55 IST

'अपनी बेटी को नई पार्टी के सिंबल पर...', सपा छोड़ा तो स्वामी प्रसाद को धर्मेंद्र यादव ने दी चुनौती

Lok Sabha Election 2024 : धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मौर्य जी अपनी बेटी को अपनी पार्टी से बदायूं लोकसभा सीट पर जरूर चुनाव लड़वाएं।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Yadav
धर्मेंद्र यादव | Image: Republic

मंगलवार को पीडीए पंचायत के लिए कासगंज पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या की नई पार्टी पर सवाल पूछे जाने पर उन्हें खुली चुनौती दे डाली कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी में दम है तो वो अपनी बेटी संघमित्रा जो बदायूं से सांसद हैं उन्हें अपनी पार्टी और सिंबल पर चुनाव लड़वाकर दिखाएं।  

पत्रकारों ने जब धर्मेंद्र यादव से स्वामी प्रसाद यादव के बारे में सवाल पूछा तब उन्होंने कहा, 'मैंने भी आप लोगों के माध्यम से कल ये बात सुना है कि वो नया दल बनाने जा रहे हैं। मेरी उनको इतनी ही राय है कि अब वो जो अपना नया दल बनाने जा रहे हैं उसके झंडे और सिंबल पर अपनी बेटी को बदायूं की लोकसभा सीट पर चुनाव जरूर लड़ा लें।'

स्वामी और सपा में जारी है वार-पलटवार

इसके पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर हमला भी बोला है। ऐसे में सपा अब स्वामी प्रसाद पर पलटवार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ने वाली है। वहीं इसके पहले सोमवार (19 फरवरी) को संभल में धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था बीजेपी सपा को तोड़कर उनके नेताओं को अपने दल में शामिल कर रही है।  

स्वामी प्रसाद का अखिलेश और राम गोपाल पर हमला

मौर्य ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर भी हमला बोला। मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की बात कुछ और थी वो हनुमान भक्त थे लेकिन अखिलेश ने कभी अपने कार्यालय में भी पूजा नहीं की। वहीं राम गोपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा कि जब घर में सपा की खटिया खड़ी करने वाले मौजूद हैं तो किसी और की क्या जरूरत है जब तक वो पार्टी को लीड करते रहेंगे पार्टी में अंधेरा छाया रहेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रिपब्लिक के रिपोर्टर की गिरफ्तारी को लेकर ममता पर भड़कींं स्मृति ईरानी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 19:54 IST