Advertisement

अपडेटेड 5 June 2024 at 19:27 IST

गोवा में लोकसभा चुनाव लड़े 16 में से 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Lok Sabha Election : गोवा की दो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले 16 उम्मीदवारों में से 12 की जमानत जब्त हो गई।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Goa Election Result LIVE
Goa Election Result | Image: Republic

Lok Sabha Election : गोवा की दो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले 16 उम्मीदवारों में से 12 की जमानत जब्त हो गई, जो यह दर्शाता है कि राज्य के मतदाताओं ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया।

निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, किसी उम्मीदवार को अपनी जमानत राशि वापस पाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल मतों का कम से कम छठा हिस्सा प्राप्त करना होता है। जमानत राशि सामान्य वर्ग के लिए 25,000 रुपये और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12,500 रुपये है। उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्रों में आठ-आठ उम्मीदवार मैदान में थे, जहां सात मई को मतदान हुआ था।

मंगलवार को घोषित परिणामों के अनुसार, केवल चार उम्मीदवार - श्रीपद नाइक (भाजपा, उत्तर गोवा), रमाकांत खलप (कांग्रेस, उत्तर गोवा), विरियाटो फर्नांडीस (कांग्रेस, दक्षिण गोवा) और पल्लवी डेम्पो (भाजपा, दक्षिण गोवा) अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। नाइक और फर्नांडीस ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें: बेटे करण भूषण सिंह की जीत से गदगद बृज भूषण, बोले- देवी पाटन मंडल की जनता का मिला आशीर्वाद

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 19:27 IST