अपडेटेड 12 March 2024 at 19:13 IST

Congress Second List: छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल को टिकट, गहलोत के बेटे यहां से बने उम्मीदवार

लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वैभव गहलोत को जालौर और नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Congress Second List, Vaibhav Gehlot, Nakul Nath
Congress Second List, Vaibhav Gehlot, Nakul Nath | Image: @NakulKNath/ @VaibhavGehlot80

Congress Second List : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने 43 उम्मीवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है।

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी  छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को उनके मौजूदा संसदीय क्षेत्र चुरू से उम्मीदवार बनाया गया है।

दूसरी लिस्ट में 43 नामों का ऐलान

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी।

Advertisement

पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

बता दें कि बीते शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था। उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे।

अब तक 82 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

कांग्रेस की पहली और दूसरी लिस्ट मिलाकर अब तक 82 उम्मीदवारों को नाम का ऐलान किया जा चुका है। जिसमें पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीवारों के नाम का ऐलान किया गया है। 

Advertisement

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों का ऐलान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 March 2024 at 19:05 IST