अपडेटेड 3 June 2024 at 22:23 IST

लोकसभा चुनावों के रिजल्ट से पहले एक चिट्ठी पर बवाल, BJP ने क्यों कहा- कांग्रेस दंगा कराना चाहती है

Exit poll नतीजों के बाद विपक्ष अपना कुनबा और गढ़ बचाने की कोशिश में है। इस बीच कांग्रेस की एक चिट्ठी ने बवाल मचा दिया है!

Follow : Google News Icon  
Mallikarjun Kharge, JP Nadda
मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी नड्डा | Image: PTI/ANI

Congress Open Letter:  लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से कुछ घंटे पहले कांग्रेस की ओर से एक खत साझा किया गया। इस चिट्ठी में पार्टी की ओर से अपील की गई है कि कार्यकर्ता नेता अपने क्षेत्र में सजग रहें, चौकस रहें। लेकिन अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है उसे लेकर बीजेपी ने हमला बोला है।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें कांग्रेस की ओर से जारी किया गया खत था और उसकी भाषा का मर्म बीजेपी नेता ने समझाया। उन्होंने इसे भड़काऊ बताने की कोशिश की।

दंगा भड़काने का मैनुअल...

मालवीय ने एक्स पोस्ट में कांग्रेस की मंशा पर प्रहार किया। लिखा- कांग्रेस पार्टी का अपने कार्यकर्ताओं को दिया गया निर्देश दंगा भड़काने के लिए एक मैनुअल की तरह है... लोगों को राज्य और जिला कार्यालयों में इकट्ठा होने के लिए कहना कोई सही बात नहीं... क्योंकि सभी जानते हैं कि मतगणना प्रत्येक लोकसभा के लिए उपलब्ध कराए गए सुरक्षित क्षेत्र में होती है...(फिर सांकेतिक अंदाज में नीयत पर सवाल उठाए) आगे लिखा-ये सब तब तक है जब तक कि विचार भीड़ को उकसाने और प्रक्रिया को बाधित करने का न हो।

क्या लिखा है कांग्रेस ने?

वहीं कांग्रेस ने अपने खुले खत में लिखा है- यह जनता का चुनाव है। जैसा कि हमने पिछले कुछ हफ्तों में देखा है, भाजपा और उनके नेताओं ने बार-बार नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन किया, संविधान को बदलने और भारतीय लोकतंत्र को खत्म करने की बात खुलेआम कही। भाजपा के इस नैतिक रूप से भ्रष्ट आचरण के कारण ही हमें कल मतगणना के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। हम कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकलें। हम घर से टीवी समाचार देखने और परिणाम देखने के बजाय, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हैं कि वे जिला कांग्रेस कार्यालयों और राज्य कांग्रेस मुख्यालयों में पहुंचकर हमारे वोटों की सुरक्षा में पार्टी के प्रयासों में मदद करें।

Advertisement

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कांग्रेस ने 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम राज्य प्रभारियों से अनुरोध करते हैं कि वे कांग्रेस कार्यालयों में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। कृपया पार्टी कार्यकर्ताओं को उन जगहों पर ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी करें जहां मतगणना में कोई समस्या हो। हमने दिल्ली में एक निगरानी केंद्र शुरू किया है जो 24 घंटे पूर्णकालिक रूप से काम करेगा। अगर आपको कभी भी लगता है कि मतगणना केंद्र पर कुछ संदिग्ध हो रहा है, तो कृपया उसे अपने फोन पर रिकॉर्ड करें और तुरंत हमारे हेल्पलाइन नंबर पर वीडियो भेजें। हमने ऐसी किसी भी विसंगति पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक विशाल कानूनी टीम का गठन किया है... हम कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से अनुरोध करते हैं कि वे स्थानीय मतदाताओं के संपर्क में रहें और मतगणना विसंगतियों के बारे में किसी भी जानकारी को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय तक पहुंचाएं। हमें मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी संभावित व्यवधानों और कदाचारों को रोकना होगा। यह चुनाव हमारे संविधान का भाग्य तय करेगा...हमारे देश का भविष्य आपके हाथों में है इसलिए, अगले 24 घंटों के लिए सतर्क और चौकस रहें। इसके साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Exit Poll पर भड़के तेजस्वी, बोले- जनता के एग्जिट पोल में INDIA जीत रहा है, बताया कितनी सीटें आएंगी

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 21:48 IST