अपडेटेड 25 March 2024 at 17:00 IST

होली पर कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट, इन 5 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्टी जारी कर दी है। इस में कुल 5 प्रत्याशियों के नाम हैं।

Follow : Google News Icon  
Congress third list
कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट | Image: ANI

Congress 6th List : 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून तक चलने वाले लोकसभा चुनाव के लिए होली के दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है। इसमें कुल 5 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। जिसमें राजस्थान से चार और तमिलनाडु से एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया है।

कांग्रेस की इस लिस्ट में राजस्थान की अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं तमिलनाडु की एक लोकसभा सीट तिरुनलवेली से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को पांचवीं सूची जारी की थी। जिसमें राजस्थान की दो लोकसभा और महाराष्ट्र की एक सीट पर उम्मीदवारों का एलान किया था। 

जयपुर में बदला टिकट

कांग्रेस ने पार्टी नेताओं के एक वर्ग की आपत्ति के बाद रविवार को जयपुर लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारने की घोषणा की। खबर है कि स्थानीय विरोध के कारण कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदला है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट पर विधायक मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है।

नागौर से हनुमान बेनीवाल प्रत्याशी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल आरएलपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की शनिवार को घोषित सूची में पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी। आरएलपी ने सोमवार को हनुमान बेनीवाल को नागौर से गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया।

Advertisement

बेनीवाल वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में आरएलपी विधायक हैं। पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में बेनीवाल के विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। नागौर लोकसभा सीट पर बेनीवाल का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा से होगा। ज्योति मिर्धा 2023-विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

दो चरणों में होंगे चुनाव

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। शेष 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

Advertisement

इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। मालवीय बांसवाड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'ये मेरी जन्मभूमि है और...' चुनावी मैदान में एंट्री के बाद कंगना रनौत ने भरी हुंकार, दिया बड़ा बयान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 March 2024 at 16:40 IST