अपडेटेड 12 March 2024 at 20:25 IST
कांग्रेस सरकार न बनने पर वादे के मुताबिक फूल सिंह बरैया ने किया था मुंह काला, अब भिंड से मिला टिकट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अपने वादे के मुताबिक कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने 7 दिसंबर को भोपाल में राजभवन के सामने अपने मुंह पर कालिख लगाई।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जार कर दी है इसमें मध्य प्रदेश की भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि ये वही फूल सिंह बरैया हैं जिन्होंने नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने का दावा किया था और कहा था कि अगर बीजेपी इस चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीत जाती है तो वो अपना मुंह काला कर लेंगे और वादे के मुताबिक उन्होंने ऐसा किया भी।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से एक तरफा 163 सीटों पर जीत हासिल की वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में महज 63 सीटें मिली थी और एक सीट निर्दलीय विधायक ने जीती थी। इस चुनाव के बाद अपने वादे के मुताबिक कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने 7 दिसंबर को भोपाल में राजभवन के सामने अपने मुंह पर कालिख लगाई। हालांकि बीजेपी की इस प्रचंड आंधी के बाद भी बरैया ने भांडेर सीट पर लगभग 30 हजार वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी। अब फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने भिंड से लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं फूल सिंह बरैया?
फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश का बड़ा दलित चेहरा हैं। उन्होंने अपने सियासी करियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। साल 1998 में जब एमपी में दिग्विजय सिंह की सरकार हुआ करती थी तब बरैया मध्य प्रदेश में बीएसपी का बड़ा चेहरा हुआ करते थे। साल 2003 में बरैया की बीएसपी चीफ मायावती से खटपट हो गई जिसके बाद उन्होंने बीएसपी छोड़ दिया और अपनी समता समाज पार्टी बनाई। इस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए बरैया खुद भी चुनाव हार गए ऐसे में उनका सियासी करियर खत्म होता दिखाई दिया। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया।
MP चुनाव में BJP उम्मीदवार को दी शिकस्त
कमलनाथ ने बरैया को 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद हुए उपचुनावों में कमलनाथ ने बरैया को भांडेर विधानसभा से चुनाव में उतारा। इस चुनाव में बरैया को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रक्षा सिनोरिया से महज 100 वोटों के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में बरैया ने भांडेर सीट पर 29438 वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी के घनश्याम पिरौनिया को शिकस्त दी। अब कांग्रेस ने उन्हें भिंड लोकसभा से मैदान में उतारकर जीत की आस लगाई है।
Advertisement
बड़े अंतर से जीते बरैया
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. वो 29 हजार 438 वोट के बड़े अंतर से चुनाव जीत भी गए. उन्होंने बीजेपी के धनश्याम पिरौनिया को हराया. इस सीट से रक्षा सिरोनिया 2018 के चुनाव और 2020 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गयी थीं. इस बार उनका टिकट काटकर घनश्याम पिरौनिया को खड़ा किया गया था।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 20:25 IST