Updated April 23rd, 2024 at 00:00 IST

राहुल गांधी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत, झूठा दावा करने का आरोप

BJP ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी पर चुनावी माहौल को खराब करने के लिए भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश में उत्तर-दक्षिण विभाजन जारी रखने का भी आरोप लगाया।

Rahul Gandhi | Image:R bharat
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश में गरीबी बढ़ने के बारे में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ शिकायत की। भाजपा ने आयोग से गांधी के खिलाफ ‘‘सख्त कार्रवाई’’ करने का आग्रह किया।

भाजपा ने अपनी शिकायत में गांधी पर चुनावी माहौल को खराब करने के लिए भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश में उत्तर-दक्षिण विभाजन जारी रखने का भी आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से संपर्क किया और गांधी पर लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार करने का आरोप लगाया।

Advertisement

'राहुल गांधी झूठा अभियान'

भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा कांग्रेस नेता के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद चुघ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी झूठा अभियान चला रहे हैं कि देश में 20 करोड़ से अधिक लोग गरीब हो गए हैं, जबकि उनके पास अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने हमें इस संबंध में (गांधी के खिलाफ) कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'हत्या, गैंगवार, फिरौती... यह सपा सरकार का ट्रेडमार्क था', अलीगढ़ में बोले PM मोदी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 23rd, 2024 at 00:00 IST

Whatsapp logo