अपडेटेड 30 April 2024 at 23:59 IST

फिर मुश्किल में घिरे राहुल गांधी, चुनाव आयोग तक पहुंचा मामला; इस बार संविधान से जुड़ी है शिकायत

VD Sharma ने चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करते हुए कांग्रेस नेता पर संविधान के अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की है।

Follow : Google News Icon  

Complaint Against Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फिर एक बार चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करते हुए कांग्रेस नेता पर संविधान के अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता ने न सिर्फ देश के संविधान का अपमान किया है, बल्कि लोगों को भ्रमित किया और हिंसा के लिए उकसाया है, साथ ही अराजकता भड़काने की कोशिश भी की है।

चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत करते हुए मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के भिंड की सभा में राहुल गांधी ने हाथ में भारतीय संविधान की कॉपी लेकर लहराई। 

राहुल गांधी की ये बातें पूरी तरह निराधार- वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कि, ‘राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उनके अलग-अलग एमपी ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे, बीजेपी चाहती है कि यह किताब ( यानी संविधान) फेंक दी जाये और देश को 20-25 उद्योगपति चलायें। बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा है, अमित शाह ने कहा है, बड़े-बड़े नेताओं ने कहा है कि अगर चुनाव में जीत होगी तो कॉन्स्टीट्यूशन को बदल दिया जाएगा, रद्द कर दिया जाएगा।’

यह भी पढ़ें : CM धामी ने उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स के बढ़ाए हौसले, फोन कर छात्रों से बोले- रिकॉर्ड कायम रखना

Advertisement

अपराध की श्रेणी में आता है राहुल का भाषण- वीडी 

वीडी शर्मा ने दावा किया है कि राहुल गांधी का यह भाषण  'द प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971' की धारा 2 के अनुसार अपराध की श्रेणी में आता है। वीडी शर्मा ने आगे कहा है कि, ‘राहुल गांधी की ये बातें पूरी तरह निराधार, झूठी और तथ्यहीन हैं। इसके साथ ही इस तरह के भाषण से राहुल गांधी ने उपस्थित जनसमुदाय और देश की जनता को भड़काने, गुमराह करने और अराजकता फैलाने की कोशिश है। इससे जनता यह सोच सकती है कि अगर संविधान रद्द किया जाता है, तो उनको जो लाभ मिल रहे हैं, वे बंद हो जाएंगे। साथ ही अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में असंतोष पैदा हो सकता है। इसलिए राहुल गांधी का ये भाषण अपराध की श्रेणी में आता है।' 

यह भी पढ़ें : हरियाणा CM नायब सैनी ने टटोली जनता की नब्ज, चंडीगढ़ से करनाल जाते समय रेहड़ी पर ली चाय की चुस्की

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 23:48 IST