अपडेटेड 12 May 2024 at 15:05 IST

UP 4 जून के बाद से होगा माफिया मुक्त, CM योगी ने बताया प्लान; कट-ऑफ तारीख देगी सरकार

UP CM योगी ने एक बार फिर से अपराधियों और गुंडों को अपने अंदाज में चेतावनी दे दी है। सीएम योगी ने कहा है कि 4 जून के बाद से यूपी माफिया मुक्त घोषित हो जाएगा।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi
सीएम योगी | Image: R Bharat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर से प्रदेश में अपराधियों और गुंडों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। सीएम योगी ने कहा है कि 4 जून के बाद से उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। 

सीएम योगी ने कहा, "माफिया की अवैध जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। पहले चरण में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों की संपत्तियां भी जब्त की जाएगी। इसके लिए हमारी कार्य योजना भी तैयार है। चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी।"

‘माफिया नेताओं की संपत्ति गरीबों, अनाथों और दिव्यांगों में बंटेगी’

उन्होंने कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगी। सीएम योगी ने यह बड़ी घोषणा एक निजी टीवी चैनल में साक्षात्कार का दौरान कहीं। इस साक्षात्कार में सीएम योगी ने माफिया और विपक्षी नेताओं पर एक्शन को लेकर भी खुलकर जवाब दिया। 

आजम खान की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने पर क्या बोले सीएम योगी?

CM योगी ने सपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के आरोपों पर कहा कि ये उस महाभारत परिवार के एक और "काका श्री" हैं। जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तो दुर्योधन और दुशासन के सामने हर कोई चुप था। जैसी करनी वैसी भरनी (जैसा बोओगे, वैसा काटोगे) चाहे वह आजम खान हों या कोई माफिया सरगना। उन्होंने राज्य के विकास में बाधा डाली। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'आप PoK पर अपना स्टैंड क्लियर करो, हमने तो कर दिया', अय्यर के बयान पर अमित शाह का राहुल पर हमला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 15:05 IST