अपडेटेड 1 June 2024 at 08:38 IST
Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर से CM योगी ने डाला वोट, मतदाताओं को दिया ये संदेश
आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सीएम योगी ने सुबह सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

UP CM Yogi Adityanath Casted Vote: उत्तर प्रदश के सीएम योगी आदित्यनाथ आखिरी चरण का मतदान शुरू होते ही सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। गोरखपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने वोट डाला। मतदान करने के बाद सीएम योगी ने मीडिया को बयान दिया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आज अंतिम चरण का चुनाव जारी है। अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
CM योगी ने मतदाताओं को कहा धन्यवाद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
CM योगी ने कहा कि तापमान इस समय 50 डिग्री के आसपास जा रहा है, जो कई वर्षों और दशकों के साथ इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है। इस सबके बावजूद जनता का उत्साह कम नहीं है, बल्कि वो और भी मजबूती के साथ देश में नई सरकार गठन करने के लिए, सरकारों के कार्यों का अवलोकन करते हुए उसके अनुसार मतदान कर रही है।
Advertisement
'फिर बनेगी मोदी सरकार'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि देश में जो समर्थन मिल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि 4 जून को जब जनता-जर्नादन का फैसला आएगा तो देश के अंदर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए, विरासत भी और विकास भी, गरीबों के प्रति संवेदना भी, युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य, जिन पार्टियों और सरकारों ने काम किया उसे आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है। जनता को जो सुखद अनुभूति होगी कि पीएम मोदी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। उत्तर प्रदेश इसमें अपनी भूमिका निभाएगा।
विपक्ष पर सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अपने ढाई महीने के व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाला है। हालांकि उनका पूरा जीवन भारत के लिए समर्पित है। उन्होंने 10 सालों तक भारत की सेवा की है और देश हित को सर्वोपरि मानकर विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी की यह आध्यात्मिक पूजा राष्ट्र को समर्पित है। जो लोग भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं वे इसका महत्व नहीं समझ सकते। इसे समझने के लिए भारत और भारत के शाश्वत मूल्यों पर आस्था रखनी होगी और हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पीएम मोदी की साधना और भक्ति भी राष्ट्र आराधना का हिस्सा है और इसका लाभ देश को भी मिलेगा।
Advertisement
गोरखपुर सीट है बेहद अहम
गोरखपुर लोकसभा सीट पर सबकी नजर है। यह सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है। मुख्यमंत्री इसी सीट से पांच बार सांसद रहे हैं। हालांकि सीएम बनने के बाद उन्होंने इस सीट को रवि किशन भी सौंप दिया। गोरखपुर से इस बार बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें सपा प्रत्याशी काजल निषाद टक्कर दे रही हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 07:22 IST