अपडेटेड 8 April 2024 at 16:55 IST

लालू की दोनों बेटियां कर रहीं धुआंधार प्रचार, CM नीतीश बोले- कुछ ना होगा, उन्होंने कोई काम नहीं किया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव के परिवारवाद पर हमला बोला। माना कि रोहिणी और मीसा का प्रचार किसी काम का नहीं होगा।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar
नीतीश कुमार | Image: R Bharat

Nitish Kumar On lalu Family:  नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया। कहा कि परिवार की दो बेटियां मैदान में है लेकिन परिणामों पर उनकी मौजूदगी का फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हमला बोला।

दावा कि काम हमने किया और झूठा प्रचार उन्होंने किया। सब जानते हैं किसने क्या काम किया है। नीतीश पटना स्थित प्रदेश कार्यालय से बाहर निकलते वक्त पत्रकारों से के सवालों का जवाब दे रहे थे।

मीसा- रोहिणी पर नीतीश कुमार

सवाल किया गया कि मीसा और रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं, क्या नतीजों पर फर्क पड़ेगा? इस पर नीतीश बोले-  लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटी के चुनाव लड़ने पर कहा इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है इन लोगों को कुछ मिलने वाला नहीं है... हम लोग चुनाव जीतेंगे और दोनों बेटियों के चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

नौकरी हमने दी और...- नीतीश कुमार

रोजगार को लेकर नीतीश कुमार ने कहा-  सब लोगों को मालूम है कि यहां किसने किया है काम। जदयू (JDU) प्रदेश कार्यालय में कुछ देर रहने के बाद लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने नौकरियों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जुड़े सभी काम को हम लोगों ने पहले से किया हुआ था। बिहार के सीएम ने नाम लिए बगैर फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नौकरी को लेकर हमने काम किया और झूठ-मूठ बोलकर प्रचार दूसरे कर रहे। उन्होंने कहा कि सब लोगों को मालूम है कि यहां किसने किया है काम।

Advertisement

प्रचार में दिलचस्पी नहीं- CM नीतीश

तेजस्वी का नाम लिए बगैर बिहार के सीएम ने कहा कि कुछ दिनों के लिए उनको अपने यहां लाए। सब काम तो मेरा किया हुआ है...प्रचार-प्रसार में मेरी दिलचस्पी नहीं। उन लोगों से आने से पहले सबकुछ तय था। मुख्यमंत्री से जब चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी है। हम हर जगह जाएंगे। सभी जगह हमलोग जीत रहे हैं। हमने समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है।

पहले कुछ नहीं हुआ, झुट्ठे बोलता रहेगा...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान दिया। कहा- मु्ख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी (Lalu Yadav Rabri Devi)के 15 वर्षों के शासन काल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता के 15 वर्षों के राज में कोई काम हुआ क्या? डर के मारे लोग शाम में घर से नहीं निकलते थे। कहीं सड़क थी क्या? हिंदू-मुस्लिम झंझट पहले कितना होता था। हम आए तो इसको शांत किया। हम लोग चुनाव जीतेंगे और काम के बल पर हम लोग लोगों के बीच जा रहे हैं वह लोग कोई काम नहीं किया है...झुट्ठे बोलता रहेगा तो कोई क्या करेगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओवैसी को चुनौती देने वाली BJP उम्मीदवार माधवी लता को थ्रेट, अब IB की रिपोर्ट पर मिली Y+ सिक्योरिटी

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 15:28 IST