अपडेटेड 2 June 2024 at 12:34 IST
'विपक्ष चुनाव आते ही लूट और झूठ की बात करते हैं...', इंडी पर बरसे सीएम भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री डॉ भजन लाल शर्मा ने इंडी पर बरसते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो विपक्ष लूट और झूठ की बात करते हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

4 जून को सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी और चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। 1 जून को अंतिम चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल सामने आया। एग्जिट पोल में एक बार फिर से NDA सरकार बनाती नजर आ रही है। राजस्थान में एग्जिट पोल के नतीजों से तस्वीरें नजर आ रही है। राजस्थान की बात करें तो बीजेपी को ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है।
PMARQ के मुताबिक बीजेपी को 23 सीट मिल रही है। वहीं मैट्रिज का दावा है कि 22 सीटें मिल रही है। इस दशा में पार्टी को 1 या 2 सीट का नुकसान होगा। 2019 में बीजेपी 25 में से 24 सीटों पर अपना दम खम दिखाने में कामयाब रही थी। आंकड़े ये भी बताते हैं कि बीजेपी का वोट शेयर 61 .6 है तो वहीं कांग्रेस का इसका आधा यानि 33.3 फीसदी।
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री डॉ भजन लाल शर्मा ने कहा, "देश की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है, क्योंकि वे जानते हैं कि पीएम जो कहते हैं वो करते हैं। विपक्ष हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करता है जब चुनाव आता है तो लूट और झूठ की बात करते हैं।"
एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी एग्जिट पोल काफी हद तक ऐसे ही थे, लेकिन बीजेपी को हमेशा एग्जिट पोल से ज्यादा ही मिला है। हमने जो कहा है 400 प्लस वो हमें मिलेगा।
Advertisement
विपक्ष के पास नहीं है कोई पीएम फेस: सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल ने कहा, "उनके विपक्ष के पास ऐसा कोई पीएम चेहरा नहीं है दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर लड़ रही हैं चुनाव लेकिन पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ वे वहां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 और 2019 में हमने राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतीं और 2024 में भी हम सभी 25 सीटें जीतेंगे।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 12:34 IST