अपडेटेड 14 March 2024 at 23:45 IST

'जुगनू हाजिर है', के पुराने साथी को CM मान ने किया याद; कॉमेडी के मंच से चुनावी मैदान में उतारा

कभी भगवंत मान के साथ एक्टिंग करने वाले पंजाबी अभिनेता, कॉमेडियन और सिंगर करमजीत अनमोल चुनावी मैदान में उतरेंगे। AAP ने उन्हें फरीदकोट से टिकट दिया है।

Follow : Google News Icon  
 AAP gave ticket to Punjabi actor and comedian close to CM Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान के करीबी पंजाबी अभिनेता, कॉमेडियन को आप ने दिया टिकट | Image: AAP/X

CM Bhagwant Mann old friend Karamjit Anmol will contest in Lok Sabha elections from Punjab: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां मैदान में कूद चुकी हैं। बीजेपी के 370 पार के इरादे को पूरा न होने देने के विपक्षी पार्टियां जोर लगा रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

AAP ने अमृतसर, जालंधर और संगरूर समेत 8 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें से एक सीट पर पंजाब के स्टार कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर और CM भगवंत मान के करीबी करमजीत अनमोल को उतारा गया है। 

'जुगनू हाजिर है' में साथ की कॉमेडी 

बता दें कि करमजीत अनमोल पंजाब के CM भगवंत मान के बहुत करीबी माने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ पंजाबी कॉमेडी शो ‘जुगनू हाजिर है’, भी किया है, जिसमें उनके साथ पंजाबी अभिनेता बिन्नू ढिलों और देव खरौद भी दिखाई दिए थे। CM मान का करीबी होने के चलते आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को पंजाब के फरीदकोट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। यानि भगवंत मान का पुराना साथी अब कॉमेडी के मंच से चुनावी मैदान में उतरेगा। कभी भगवंत मान के साथ एक्टिंग करने वाले करमजीत अनमोल अब उनके साथ चुनावी मैदान में हुंकार भरते नजर आएंगे। 

Advertisement

कैबिनेट मंत्रियों को दिया टिकट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की तरह पंजाब में भी ज्यादातर विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है। जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है, उनमें भगवंत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। 

Advertisement

यहां देखें उम्मीदवारों की लिस्ट

बता दें कि पटियाला से डॉ. बलवीर सिंह, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल,
बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां और संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर प्रत्याशी हैं। बता दें कि बलबीर, धालीवाल और मीत हेयर समेत 5 कैबिनेट मंत्री हैं। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के पहले अकाली दल भांप रही हवा का रूख... NDA के साथ गठबंधन पर सुखबीर बादल क्या बोले?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 23:45 IST