अपडेटेड 12 May 2024 at 14:35 IST
'आप PoK पर अपना स्टैंड क्लियर करो, हमने तो कर दिया', अय्यर के बयान पर अमित शाह का राहुल पर हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायबरेली से मणिशंकर अय्यर को पीओके वाले बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायबरेली से मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि आप PoK पर अपना स्टैंड क्लियर करो, हमने तो कर दिया है। बता दें, लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब मणिशंकर अय्यर के इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को चौतरफा घेर रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रायबरेली पहुंचे। रायबरेली में उन्होंने कहा, "मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि PoK की बात मत करो, उनके पास एटम बम है। हम नहीं डरते एटम बम से। PoK भारत का है और पीओके को भारत से कोई नहीं छीन सकता। राहुल बाबा आप PoK पर अपना स्टैंड क्लियर करो। हम तो क्लियर हैं कि PoK हमारा है।"
रायबरेली से जीतने के बाद राहुल-प्रियंका यहां आए क्या?- अमित शाह
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है। मैं बहन प्रियंका जी का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया जी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। चलो, सोनिया जी की तबियत थोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या?”
अपराध पर अंकुश को लेकर अमित शाह ने की CM योगी की तारीफ
यूपी में अपराध पर किस कदर लगाम लगा है, इसका साफ सबूत ये है कि अपराधी डर कर खुद सरेंडर करने थाने पहुंचते हैं। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर अमित शाह ने कहा, "यहां अपराधियों को उल्टा लटकाके सीधा करने का काम हमारे सीएम योगी ने किया। पंचायत से संसद तक कमाल है। बस बीच में एक सांसद की कमी है उसको पूरा कर दो। पूरा देश मोदी-मोदी कर रहा है। आदमी ऐसा ढूंढ़ो कि जब आपका काम पड़े तो आपके घर आये न कि आपको दिल्ली जाना पड़े।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 14:26 IST