अपडेटेड 7 June 2024 at 14:12 IST
NDA Meeting: चंद्रबाबू नायडू ने मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- उनके नेतृत्व पर पूरे देश को भरोसा
चंद्रबाबू नायडू ने आगे बताया कि आंध्र प्रदेश में हमने चुनाव जीतने में काफी बड़ा अंतर पैदा किया है। इस चुनाव को जीतने के लिए हमने कई सार्वजनिक बैठकें कीं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

NDA Meeting में तेलेगुदेशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि बीते 3 महीनों से नरेंद्र मोदी ने कभी आराम नहीं किया। उन्होंने चुनाव में एनडीए के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिन रात मेहनत की। पार्टी को जितवाने के लिए लगातार चुनाव प्रचार किए और उन्होंने उसी भावना के साथ अपने चुनाव प्रचार को खत्म किया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश को भरोसा है।
चंद्रबाबू नायडू ने आगे बताया कि आंध्र प्रदेश में हमने चुनाव जीतने में काफी बड़ा अंतर पैदा किया है। इस चुनाव को जीतने के लिए हमने कई सार्वजनिक बैठकें और एक बहुत बड़ी रैली की। एनडीए सरकार ने बीते 10 वर्षों में बहुत से नई पहल की है। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए की बैठक में कहा, 'अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में एक बहुत ही प्रभावशाली रैली को संबोधित किया और इसके बाद वहां बड़ा चेंज आया। लोगों की समझ में ये बात आई कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ है।
नरेंद्र मोदी को अमित शाह का समर्थन
अमित शाह ने कहा, 'आज से नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान संसदीय दल का नेता चुनने के लिए मेरा समर्थन नरेंद्र मोदी को जाता है।' एनडीए की बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है। इस दौराान वहां पहुंचे एनडीए के सांसदों से अमित शाह ने मुलाकात की है। इस दौरान जैसे ही नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल में पहुंचे पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
अमित शाह ने बताया देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव
वहीं अमित शाह ने एनडीए की बैठक में एनडीए के सांसदों द्वारा संसदीय दल का नेता चुने जाने को लेकर कहा कि मेरा समर्थन नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा, 'यह प्रस्ताव केवल इस सेंट्रल हाल में बैठे लोगों की इच्छा नहीं है। यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। यह देश की आवाज है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी आगामी 5 सालों के लिए एक बार फिर से देश के नेतृत्व के लिए आगे आएं।
Advertisement
चिराग पासवान ने बिना किसी शर्त के दिया नरेंद्र मोदी को समर्थन
इसके पहले बीजेपी के एक अन्य सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा बिना किसी शर्त के नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। चिराग पासवान ने कहा कि मेरी पार्टी की ओर से नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के समर्थन और उनके नेतृत्व में ही एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। आपको बता दें कि चिराग पासवान भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाले प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 June 2024 at 13:46 IST