अपडेटेड 25 April 2024 at 20:15 IST
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा से बसपा उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे उतारा
बहुजन समाज पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की दो और सीटों फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Election: देश में इस वक्त राजनीतिक हलचल तेज है। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल बना हुआ है। सत्ताधारी बीजेपी समेत तमाम पार्टियां रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं। इस दौरान सत्ता और विपक्ष, दोनों एक-दूसरे को जमकर घेर रहे हैं। वहीं उम्मीदवारों की घोषणा का सिलसिला भी जारी है।
इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आम चुनाव के लिए पंजाब की दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मायावती की BSP ने गुरुवार को फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
बसपा ने कुलवंत सिंह महतो को फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र, जबकि लखवीर सिंह नीका को बठिंडा सीट से मैदान में चुनावी मैदान में उतारा है। BSP की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पार्टी के जिला प्रमुख नीका बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं वर्तमान में राज्य इकाई के सचिव के रूप में कार्यरत महतो फतेहगढ़ साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे। गढ़ी ने कहा कि बसपा अब तक पंजाब में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। बसपा ने अब तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान नहीं किया है। यानि इस बार वो अकेले मैदान में उतरी है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- '26 को न्योता, 27 को टिकट का इंतजार, 29 तारीख से दाबम दाब', चुनाव को लेकर बृजभूषण सिंह का बड़ा ऐलान
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 20:15 IST