अपडेटेड 6 June 2024 at 16:45 IST

BREAKING: NDA को समर्थन देंगे 7 निर्दलीय सांसद, समर्थन पत्र सौंपा; सीटों का आंकड़ा 300 पहुंचा

देश में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 7 निर्दलीय सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Narendra Modi to be India's PM For 3rd Time in a Row As Nitish, Naidu Back NDA 3.0 | LIVE
Narendra Modi to be India's PM For 3rd Time in a Row As Nitish, Naidu Back NDA 3.0 | Image: PTI

देश में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 7 निर्दलीय सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने अपना समर्थन पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। इन सात सांसदों के समर्थन के साथ ही एनडीए का आंकड़ा 300 हो गया है।

लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी 240 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं एनडीए का कुल आंकड़ा 293 रहा। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन को 234 सीट पर जीत मिली है। 17 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं

लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग ने 543 लोकसभा क्षेत्रों में से 542 के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। बीजेपी की जीत की संख्या 2019 की 303 सीटों और 2014 में जीती गई 282 सीटों से काफी कम है। दूसरी ओर कांग्रेस ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। कांग्रेस ने 2019 में 52 और 2014 में 44 सीटों की तुलना में 2024 में 99 सीटें जीतीं।

Advertisement

9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी

देश में नए सिरे से एनडीए सरकार का गठन होगा। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी 272 के बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई। 2014 में सत्ता में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला। फिलहाल एनडीए सरकार का गठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने की संभावना है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA की सीटें कम होने पर डिप्टी सीएम बोले- अपराधी का गठजोड़ सफल हो गया, शराफत हार गई...
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 16:29 IST