Updated April 19th, 2024 at 14:08 IST

'DMK- AIADMK एक ही नाव पर सवार, सोचते हैं लोगों को खरीद लेंगे लेकिन...', के अन्नामलाई

बीजेपी के तमिलनाडु ईकाई अध्यक्ष के अन्नामलाई ने वोट डालने के बाद दावा किया कि 4 जून के नतीजों में कोयंबटूर एक नजीर पेश करेगा।

Reported by: Kiran Rai
के अन्नामलाई | Image:ANI
Advertisement

K Annamalai Voting Breaking:  के अन्नामलाई तमिलनाडु की कोयंबटूर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। उन्हें डीएमके के गणपति पी राजकुमार टक्कर दे रहे हैं। पहले फेज की वोटिंग में मतदान के बाद अन्नामलाई ने दावा किया कि जीत तय है। अन्नामलाई लगातार कहते आ रहे हैं कि जीत तय है और इस बार तमिलना़डु में बीजेपी डबल डिजिट में पहुंचेगी।

वोटिंग के बाद अन्नामलाई ने कोंगु बेल्ट की बात की। बोले अब तक इस क्षेत्र को नजरअंदाज किया जाता रहा। दोनों प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों ने इसकी ओर से आंखें मूंद ली लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

‘कोयंबटूर मॉडल पेश करेगा उदाहरण’

के अन्नामलाई बोले- यह हमेशा चिंता का एक गंभीर विषय है.... इसका कारण यह है कि डीएमके किसी तरह सोचती है कि वह कोंगु बेल्ट में लोगों को खरीद सकती है। AIADMK भी लंबे समय से उसी नाव में है.... अधिकारियों ने भी इस पर आंखें मूंद ली हैं..... पिछले 2-3 दिनों में, विशेष रूप से कोयंबटूर में क्या हुआ है...वहां प्रशासन निष्क्रिय है...मुझे नहीं लगता कि प्रशासन तटस्थ है...लेकिन लोकतंत्र में, आपको हमेशा लोगों पर भरोसा करना होगा...मैं मुझे यकीन है कि 4 जून को आने वाला कोयंबटूर मॉडल देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण होगा।

Advertisement

कोंगु बेल्ट क्या?

कोंगु बेल्ट को विभिन्न नामों से कोंगु मंडलम और कोंगु नाडु के नाम से भी जाना जाता है। ये एक भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी तमिलनाडु के वर्तमान भाग, दक्षिणपूर्वी कर्नाटक के कुछ हिस्से और पूर्वोत्तर केरल शामिल हैं।

के अन्नामलाई के बारे में...

लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवारों में से एक हैं। भाजपा तमिलनाडु इकाई के प्रमुख एक पूर्व आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। राजनीति में उतरने से पहले उन्होंने 2019 में सेवा त्यागपत्र दे दिया था। इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ-साथ आईआईएम-लखनऊ से एमबीए की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें-राजस्थान के इस विधायक से हो गई भूल, पहुंचे गलत बूथ पर खड़े रहे 10 मिनट फिर...

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 09:09 IST

Whatsapp logo