अपडेटेड 28 May 2024 at 19:07 IST
बिहार में BJP का स्ट्राइक रेट 100 तो UP में 85%...57 सीटों पर NDA-INDI में कहां किसका पलड़ा भारी?
अंतिम चरण में 8 राज्यों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद करेंगे। सातवें चरण में PM मोदी, अभिनेता रवि किशन जैसे दिग्गज मैदान में हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

LoK Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में 6 चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, एक जून के सातवें चरण की 57 सीटों पर मतदान होगा। लोकतंत्र के इस महापर्व के अंतिम चरण में 8 राज्यों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद करेंगे। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता रवि किशन जैसे दिग्गज मैदान में हैं।
सातवें चरण की बात करें तो इसमें 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इन राज्य में उत्तर प्रदेश में 13, पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार में 8, ओडिशा में 6, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ में एक सीट पर मतदान होगा।
किस राज्य में किसका पलड़ा भारी?
Uttar Pradesh : सातवां चरण भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी चरण में पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। इसके अलावा गोरखपुर सीट पर भी इसी चरण में चुनाव होगा। यूपी की इन 13 सीटों की बात करें तो साल 2019 में 13 में से 11 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने जीत हासिल की तो 2 सीटों पर विपक्षा उम्मीदवारों ने परचम लहराया। बीजेपी की कोशिश है कि इस बार 13 में से 13 सीटें जीतकर सातवें चरण के स्ट्राइक रेट को 100 फीसदी किया जाए।
Advertisement
Punjab: पंजाब में 13 सीटों पर वोटिंग भी सातवें चरण में ही होगी। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। 2019 के नतीजों की बात करें तो पिछले चुनावों में यहां कांग्रेस को 8, भाजपा को 2, शिरोमणि अकाली दल को 2 और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी।
West Bengal: पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में 9 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। भाजपा और टीएमसी दोनों ही पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रही हैं। 2019 के नतीजों की बात करें तो इन सभी 9 सीटों पर एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2024 में बंगाल के हालत बदले हुए लग रहे हैं, अब ये हालात नतीजे भी बदलेंगे ये 4 जून को ही पता चलेगा।
Advertisement
Bihar: बिहार की बात करें तो सातवें चरण में यहां 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। एनडीए बिहार में अपने स्ट्राइक रेट को बरकरार रखना चाहेगी। 2019 में अंतिम चरण की इन सभी आठ सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। बीजेपी अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी। वहीं विपक्ष ने भी पूरा जोर लगा दिया है। सातवें चरण में काराकाट सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Odisha: ओडिशा में सातवें चरण में 6 सीटों पर वोटिंग होगी। इन 6 सीटों में से 4 सीटों विपक्षी दलों के पास हैं। बीजेपी ने इस बार ओडिशा में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा को उम्मीद है कि इस बार वो ओडिशा में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां सभी 4 सीटों पर एक जून को वोटिंग होगी। 2019 में सभी 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। बीजेपी अपने इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में लगी तो दूसरी ओर कांग्रेस अपनी जीत के दावे कर रही है।
Jharkhand: झारखंड की तीन सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग होगी। इन तीन सीटों में से 2019 में एनडीए के 2 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया था, वहीं एक सीट विपक्ष के खाते में गई थी। भाजपा की कोशिश है कि सातवें चरण में तीनों सीटों पर कब्जा जमाए। वहीं इंडी गठबंधन टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Chandigarh: चंडीगढ़ की बात करें तो यहां एक जून को एक सीट के लिए वोटिंग होगी। 2019 में यहां भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई थी। इस बार मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन और आप-कांग्रेस के साझा उम्मीदवाद मनीष तिवारी के बीच होगा। भाजपा लगातार तीसरी बार चंडीगढ़ सीट जीतने की कोशिश करेगी तो इंडी गठबंधन वापसी करना चाहेगा।
इसे भी पढ़ें: TMC ने बंगाल को बर्बाद किया, OBC नौजवानों का हक रातों- रात वोट जिहाद वालों को दे दिया - पीएम मोदी - Republic Bharat
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 18:48 IST