sb.scorecardresearch

अपडेटेड 14:18 IST, April 3rd 2024

जलगांव से BJP सांसद उन्मेष पाटिल टिकट कटने के बाद शिवसेना (यूबीटी) में हुए शामिल

BJP सांसद उन्मेष पाटिल टिकट कटने के बाद अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रमुख और पूर्व CM उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पर शिवसेना-यूबीटी में शामिल हो गए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे | Image: File/Facebook

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उन्मेष पाटिल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने के बाद बुधवार को विपक्षी शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) में शामिल हो गये।

पाटिल अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पर शिवसेना-यूबीटी में शामिल हुए। शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि पाटिल के पार्टी में शामिल होने से जलगांव और उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी और उसकी जीत आसान होगी।

भाजपा ने जलगांव संसदीय क्षेत्र से पाटिल की जगह स्मिता वाघ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पाटिल ने मंगलवार को यहां राउत से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके इस राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं।

यह भी पढ़ें: CM योगी के मंच पर संघमित्रा मौर्य हो गईं भावुक, इस बार नहीं मिला है टिकट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 14:18 IST, April 3rd 2024