अपडेटेड 27 March 2024 at 19:27 IST

BJP Candidate List: भाजपा ने अमरावती से नवनीत राणा को बनाया उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट, लिस्ट

बीजेपी ने अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा (Navneet Ravi Rana) को अमरावती (Amravati) से ही चुनाव मैदान में उतारा है।

Follow : Google News Icon  
 Navneet Rana
Navneet Rana | Image: PTI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की नई लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। लिस्ट में पहला नाम अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा (Navneet Ravi Rana) का है, जिन्हें बीजेपी ने अमरावती (Amravati) से ही चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम गोविंद करजोल का है, जिन्हें चित्रदुर्ग से उम्मीदवार बनाया गया है। 

बीजेपी की नई लिस्ट में दो नाम

  • नवनीत रवि राणा- अमरावती
  • गोविंद करजोल- चित्रदुर्ग

बीजेपी का मिशन 400 पार

बीजेपी चुनावी मैदान में 400 पार का नारे लेकर उतरी है। अपनी टारगेट को पूरा करने के लिए पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। बीजेपी ने अपनी 7वीं लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले 6वीं लिस्ट में बीजेपी ने इन तीनों सीटों पर सिटिंग सांसदों के टिकट काट दिए। वहीं बीजेपी ने रविवार को अपनी पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

Advertisement

अभी तक 407 उम्मीदवारों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपनी 7 लिस्ट में 407 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार चुकी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 2 मार्च को 195 प्रत्याशी का ऐलान किया था। इसके बाद 13 मार्च को जारी हुई दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशियों को टिकट मिला था। 21 मार्च को जारी हुई सूची में 9 और 22 मार्च को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई थी। पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवार और अब छंठी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का ऐलान किया, इसके बाद बुधवार 27 मार्च को 2 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की गई है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : 'ये है मोहब्बत की दुकान जहां महिलाओं के...',कंगना पर विवादित पोस्ट पर BJP कांग्रेस में वार-पलटवार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 19:11 IST