अपडेटेड 16 April 2024 at 19:43 IST

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'शक्ति प्रदर्शन', बोले- जनता के आगे नतमस्तक; नहीं छोड़ सकता घर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। इस दौरान रोड शो में जनता का प्यार भी सिंधिया के लिए देखने को मिला।

Follow : Google News Icon  
Jyotiraditya Scindia Road show in Guna
Jyotiraditya Scindia Road show in Guna | Image: X- @JM_Scindia

सत्य विजय सिंह

Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। इस दौरान रोड शो में जनता का प्यार भी सिंधिया  के लिए देखने को मिला। रोड शो के दौरान रिपब्लिक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से खास बात की।

जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपने ने एक टैग लाइन दी है सिंधिया दिल से, चुने मोदी को फिर। इसका क्या मतलब है? इस सवाल जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा दिल का रिश्ता इस क्षेत्र के साथ सदेव था, है और रहेगा। 2002 में जब पहली बार जनता के बीच निकला  उस समय के लिए भी में जनता के लिए ऋणी हूं। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम विश्व पटल पर आ गया है। पूरा विश्व अब भारत को देख रहा है, पीएम ने भारत की पिछले 10 साल में जो काया कल्प की है, पीएम ने आयुष्मान, उजावला योजना, किसान निधि में हर योजना के रिकॉर्ड कायम किया है।  2014 में अर्थव्यवस्था में हम 11वें नंबर पर थे आज  पांचवे नंबर पर हैं।  

मेरी इच्छा थी कि मैं गुना से चुनाव लड़ूं-  सिंधिया

Advertisement

आप राज्यसभा मेंबर हैं फिर लोकसभा का चुनाव लड़ना आपकी इच्छा थी या पार्टी ने मैदान में उतारा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी खुद की इच्छा थी और मेरा सौभाग्य मानता हूं की पार्टी के मुझपार विश्वास जताया। मैं सदैव जमीन का आदमी रहा हूं, जनता के बीच का आदमी रहा हूं, अब जनता के आशीर्वाद के लिए नतमस्तक हूं।  

कोई अपना घर छोड़कर नहीं जा सकता- सिंधिया

Advertisement

जब ज्योतिरादित्य से पूछा गया कि आप लोग फाइट करते हैं। पिछली बार आप हारे लेकिन फिर जनता के बीच उतरे हैं, लेकिन राहुल गांधी अमेठी से हारे तो मैदान छोड़कर भाग गए। कई और नेता बेमन से चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय  तो कोशिश कर रहे हैं कि 384 लोग नॉमिनेशन फाइल करें। कांग्रेस जीती तो EVM हीरो, कांग्रेस हारे तो EVM जीरो। चट भी मेरी और पट भी मेरी। मैं तो ये मानता हूं घर अपना होता है, घर को छोड़कर कोई व्यक्ति कहीं जा नही सकता, इसलिए मैंने कहा था मैं गुना से ही चुनाव लड़ूंगा।

'भाजपा सरकार योजनाओं को जमीन पर लागू करती है'

जब कांग्रेस में थे अब भाजपा में क्या अंतर है। इस पर सिंधिया ने कहा कि मैं मानता हूं भाजपा एक तो सरकार के आधार पर जितनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू की है जिसका लाभ जन-जन को मिला है। दूसरी तरफ भाजपा का संगठन जो लगातार मेहनत से काम कर रहा है, मैं भी एक-एक कार्यकर्ताओं से मिला हूं, मैंने सदैव अपने आप को कार्यकर्ता के रूप में ढाला है।

इसे भी पढ़ें : मायावती का जातीय समीकरण बिगाड़ देगा INDI का खेल? BJP पर कितना होगा असर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 19:43 IST