अपडेटेड 12 May 2024 at 11:45 IST

CM केजरीवाल पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- वो न राम भक्त हैं, न हनुमान और ना ही देश भक्त...वो डरे हैं..

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो ना राम भक्त हैं ना हनुमान भक्त वो डरे हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Giriraj Singh
गिरिराज सिंह | Image: PTI

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो ना तो राम भक्त हैं ना तो हनुमान भक्त हैं और ना ही वो देशभक्त हैं। बता दें, जेल से निकलने के बाद दिल्ली के सीएम पुराने हनुमान मंदिर पहुंचे। इससे पहले राम मंदिर को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने बड़ा बयान दिया था। अब केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें घेरा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं और उन्हें जेल से पैरोल मिल गई है। वह एक बंदी हैं और एक ऐसे बंदी हैं, जिन्होंने कभी अन्ना हजारे के पीछे बैठकर इतने सारे वादे किए थे। खुद अन्ना हजारे भी उन्हें अपना छात्र नहीं कहते हैं। जब राम मंदिर का विवाद चल रहा था तो वह कहते थे कि मैं ऐसी जगह नहीं जाऊंगा, जहां मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाया गया हो और अब अचानक वह राम भक्त बन गए हैं। अरविंद केजरीवाल न तो राम भक्त हैं, न हनुमान भक्त और न ही देशभक्त हैं, वह सिर्फ सत्ता भक्त हैं।" 

पीएम मोदी का सलाहकार ना बनें केजरीवाल- गिरिराज सिंह

बीते दिन सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि पीएम मोदी अगले साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे और रिटायर होंगे। अगर बीजेपी को वोट देते हो तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे। अब इसपर केंद्रीय मंत्री ने आप प्रमुख को घेरते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को पीएम नरेंद्र मोदी का सलाहकार बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर लोग 2029 के बाद नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना चाहेंगे तो वह बनेंगे।

कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला पर बरसे केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला को घेरते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे राजकुमार राहुल गांधी के बोल बोल रहे हैं। और राजकुमार राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं और रायबरेली से भी हारेंगे।" उन्होंने कहा कि क्या देश के पीएम फारूक अब्दुल्ला हैं? वह पाकिस्तान की भाषा बोल सकते हैं और उनके एजेंट बन सकते हैं। मनोज सिन्हा देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के प्रतिनिधि हैं, फारूक अब्दुल्ला के नहीं।

Advertisement

तेजस्वी यादव पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इसके लिए शब्द ढूंढने में कठिनाई हो रही है। मैं उन्हें लुच्चा तो नहीं कह सकता, लेकिन तेजस्वी यादव जो बेरोजगारी की बात करते हैं, उनसे बड़ा झूठा कोई नहीं है। जो दो बार डिप्टी सीएम रहे और अपने 17 महीने के आखिरी शासनकाल में 5 विभागों के मंत्री बने, क्या वह इसका हिसाब दे सकते हैं कि उन 5 विभागों में उन्होंने कितनी नौकरियां दीं?

इसे भी पढ़ें: गाजा में कल ही हो जाए सीजफायर अगर...इजरायली हमले रोकने के लिए जो बाइडेन ने हमास को दिया ये मैसेज

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 11:23 IST