अपडेटेड 2 March 2024 at 20:48 IST
BJP First Candidates List: हेमा मालिनी से पवन सिंह तक... पहली लिस्ट में किन सेलेब्रिटी को मिला टिकट?
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। इनमें से 4 उम्मीदवारों को रिपीट किया गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

BJP First Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी, गृहमंत्री अमित शाह को गांधीनगर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। इनमें से 4 उम्मीदवारों को रिपीट किया गया है, साथ ही एक सीट पर नए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।
वो 5 सेलिब्रिटी उम्मीदवार जिन्हें BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह
- हेमा मालिनी- मथुरा
- रवि किशन- गोरखपुर
- दिनेश लाल यादव, आजमगढ़
- मनोज तिवारी- उत्तर पूर्वी दिल्ली
- पवन सिंह- आसनसोल
इन पांच सेलिब्रिटी उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवार भोजपुरी सिनेमा से आते हैं। इसके जिसमें रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव का नाम शामिल है। वहीं हेमा मालिनी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं।
देखिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
पहली लिस्ट में किस राज्य की कितनी सीट
बीजेपी ने जिन 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट शामिल है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: BJP First List: स्मृति ईरानी अमेठी से फिर ठोकेंगी ताल
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 20:01 IST