अपडेटेड 30 March 2024 at 17:39 IST
पवन सिंह ने बाबुल को दिया ओपन चैलेंज, भोजपुरी गानों पर बवाल! बोले- साबित किया तो लूंगा संन्यास
भोजपुरी सिनेमा के जाने माने कलाकार पवन सिंह ने ममता कैबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रीयो को खुला चैलेंज दिया है। आखिर ये बोलने की नौबत आई क्यों?
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Pawan Singh Vs Babul Supriyo: लोकसभा चुनाव में अपने खिलाफ हो रहे नेगेटिव प्रचार पर पवन सिंह भड़के हैं। पूर्व भाजपाई और फिलहाल बंगाल की CM ममता बनर्जी की कैबिनेट में शामिल बाबुल सुप्रीयो को खुला चैलेंज दिया है। उन्हें पुराना वक्त याद दिला कहा है कि राजनीति छोड़ देंगे अगर उनके खिलाफ सबूत मिले। ये भी कहा है कि बाबुल ने करोड़ों भोजपुरी भाषियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
पवन सिंह आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार हैं और उन्होंने अपनी बात एक्स के जरिए कही है। आखिर माजरा क्या है, क्यों पवन सिंह नाराज हैं और चुनौती दे रहे हैं।
तो मामला ये है?
हाल ही में बाबुल सुप्रीयो ने पवन सिंह पर बंगाल को गलत तरीके से पेश करने का आरोप भोजपुरी सिंगर एक्टर पर लगाया। कुछ पोस्टर्स शेयर किए। दावा किया कि बंगाल की महिलाओं को टारगेट करते हैं। ये सभी किसी एलबम का कवर हैं। इसी को आधार बना सुप्रीयो ने तंज कसा था, जिसका जवाब भाजपा कैंडिडेट ने दिया।
और ताबड़तोड़ ट्वीट
इस पोस्ट पर ही पवन सिंह ने रिएक्ट किया। एक के बाद एक तीन पोस्ट किए। पहले में चारों पोस्टर संग संन्यास की बात, दूसरे में 40 करोड़ भोजपुरी भाषियों का दर्द और तीसरे में पिछले चुनाव का इतिहास याद दिलाया। पहले में लिखा- आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है; अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मै राजनीत और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा.......नहीं तो आप......
Advertisement
दूसरे में बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधते हुए लिखा, 'श्री बाबुल सुप्रियो, नहीं बोलना चाहता था, लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है।'
कलाकार-संन्यासी की कोई जाति नहीं...
अपने आखिरी पोस्ट में दिल की भावनाएं व्यक्त कीं। लिखा- कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा । 2019 में मैंने @SuPriyoBabul जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था,खूब मान-सम्मान मिला । आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए…
Advertisement
क्या कहा था सुप्रीयो ने?
पवन सिंह पर बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाए कि वो अपने गानों में बंगाली महिलाओं को टारगेट करते हैं। उन्होंने कहा था, 'मेरे मन में उनके खिलाफ या एक कलाकार के रूप में कुछ भी नहीं है, लेकिन विशेष रूप से एक व्यक्ति के वीडियो और फिल्मों में बंगाली महिलाओं को निशाना बनाया जाता है। क्या बीजेपी ऐसे किसी व्यक्ति को आसनसोल से मैदान में उतार सकती है। इस ट्वीट से साफ है कि जानबूझकर ऐसा ट्वीट करने के लिए कहा गया है। बीजेपी के लिए उम्मीदवारों से बात किए बिना अपनी पहली सूची जारी करना असंभव है।' टीएमसी ने इस बार आसनसोल से बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिंहा को टिकट दिया है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 16:58 IST