Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 10:56 IST

'हिम्मत हो तो केरल के गो हत्यारे को रायबरेली बुलाकर दिखाएं', स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को चुनौती

अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। ईरानी ने कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं के बयानों को आधार बनाकर प्रहार किया है।

Reported by: Kiran Rai
Smriti irani challenges rahul gandhi and congress
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती | Image:Republic
Advertisement

Smriti Irani Challenges Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को सीधा चैलेंज दिया है। अमेठी उम्मीदवार ने कांग्रेस से किनारा कर चुके दिग्गजों के कमेंट्स के आधार पर चुनौती पेश की है। कहा- हिम्मत है  तो केरल के हत्यारे को रायबरेली में लेकर आएं।

रिपब्लिक मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्मृति ने बेबाकी से राम मंदिर, सनातनियों को लेकर कांग्रेस पर वार किया। हाल ही में कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ी। दिग्गजों ने किनारा कर लिया।  गौरव वल्लभ हों, प्रमोद कृष्णम हों या फिर हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस से निराश होकर अलग होने वाली राधिका खेड़ा हों सबने  पार्टी से दूरी की एक अहम वजह सनातन और श्री राम को लेकर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों का रवैया बताया।

Advertisement

अगर हिम्मत हो तो...- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को खुली चुनौती दी। बोलीं- राहुल ग़ांधी के पार्टी के लोगों ने ही कहा कि राहुल गांधी अगर सत्ता में आते हैं तो राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे, मैं चुनौती देती हूं कि उनमें साहस हो तो एक भी मंदिर के पताका में हाथ लगाएं, साहस हो तो केरल में गौ हत्या करने वाले के जिस शख्स की पीठ पर हाथ रखते हैं उन्हें रायबरेली बुलाकर प्रचार करें, सनातन धर्म के मानने वाले राम भक्त दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे।

Advertisement

राम गोपाल यादव पर भी बरसीं स्मृति

स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस में शामिल सपा नेता रामगोपाल यादव के आरोपों को भी सनातन विरोधी बताया। उन्होंने कहा- प्रभु जहां विद्यमान होते हैं वो न सिर्फ आस्था का विषय है...शायद वो नहीं समझते कि प्रभु वहीं बसते हैं जहां उनकी इच्छा होती है।  मंदिर वहीं बना है जहां बनना चाहिए, राम गोपाल पर भगवान राम का प्रकोप 4 जून के बाद दिख जाएगा। उनके मंसूबे ध्वस्त होंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने दावा किया था कि मंदिर के वास्तु में दोष है। कहा था- 'अयोध्या में राम मंदिर का नक्शा और वास्तु ठीक नहीं है। मंदिर ऐसे नहीं बनता। वो मंदिर बेकार है।'

Advertisement

प्रियंका को भी लिया आड़े हाथ

सवाल कि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ रहीं लेकिन उनके खिलाफ प्रचार करने अमेठी पहुंच गई हैं, पर  स्मृति इरानी ने प्रियंका को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पीठ पीछे लड़ाई क्यों लड़ती हैं हिम्मत है तो सामने आकर लड़ो।

Advertisement

बता दें, कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में नामांकन के आखिरी दिन पत्ते खोले। चौंकाते हुए अमेठी से राहुल गांधी की जगह लंबे समय से परदे के पीछे स्ट्रैटजी बनाते  रहे किशोरी लाल शर्मा को टिकट थमाया और राहुल की उम्मीदवारी रायबरेली से तय की गई। इसी दिन आम लोगों के बीच पहुंच प्रियंका ने दावा किया था कि वो अमेठी में शर्मा के लिए प्रचार करेंगीष

क्यों कहा राम मंदिर का फैसला पलट देंगे?

हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया। दावा किया कि उन्होंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ बातचीत में कहा था-  'मैं कांग्रेस में 32 साल से भी ज्यादा रहा...जब राम मंदिर का फैसला आया, बनना शुरू हुआ तो राहुल गांधी ने अपने नजदीकी लोगों की बैठक में,  अमेरिका में रहने वाले अपने एक शुभचिंतक के कहने पर इशारे पर, सलाह पर  ये बात कही थी कि अगर  हमारी सरकार बनती है तो हम सुपर पावर कमिशन बनाकर हम फैसला पलट देंगे।' स्मृति का इशारा इसी ओर था।

केरल गोहत्या विवाद

स्मृति ने केरल के गो हत्यारे की बात की। दरअसल,  रिजिल मकुट्टी राहुल गांधी की 2022 में निकाली भारत जोड़ो यात्रा में साथ दिखे थे। रिजिल पर दिनदहाड़े एक गाय को मारने का आरोप है। 2017 में युवा कांग्रेस नेता रिजिल मकुट्टी को बीफ प्रतिबंध के विरोध में एक बछड़े को सरेआम मारा था, उससे संबंधित वीडियो भी वायरल हुआ था। बाद में कांग्रेस ने रिजिल को पार्टी से निलंबित कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- BJP ज्वाइन करने के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर लगाई आरोपों की झड़ी, कहा- मेरे साथ साजिशन...
 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 09:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo