Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 22:08 IST

Bihar: 'सरकार आते ही नौकरी फटाफट-फटाफट, महिलाओं के खाते में लाख रुपये खटाखट-खटाखट', तेजस्वी का वादा

Bihar News: तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की नकल उतारी और जनता से कई वादे किए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Advertisement

Bihar News: बिहार में RJD के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की नकल उतारी और जनता से कई वादे किए। उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट के बयान को दोहराते हुए कहा कि सरकार आते ही लोगों को नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट।

'महिलाओं के खाते में लाख रुपये खटाखट-खटाखट'

तेजस्वी यादव ने कहा- 'हर जाति और हर धर्म के लोग मेरी सभा में आ रहे हैं। इस बार इंडी गठबंधन को लेकर माहौल टाइट है। सरकार आते ही लोगों को नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट। महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए जाएगा खटाखट-खटाखट। बीजेपी होगी इस बार सफाचट-सफाचट और सफाचट। इंडी गठबंधन को वोट पड़े ढकाढक-ढकाढक।'

'ममता, लालू और अखिलेश को भी पीएम नहीं बनाएंगे राहुल'

इससे पहले आचार्य प्रमोद ने कहा कि 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेता कहेंगे कि बीजेपी को 400 सीटें नहीं मिलीं, उन्हें केवल 325 सीटें मिलीं। हमने उन्हें 400 पाने से रोक दिया। यह '300 पार' है। उन्हें इसमें खुशी मिलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। जनता उन्हीं की सरकार बनाएगी जो 'अखंड भारत' बनाएंगे और PoK वापस लाएंगे। राहुल गांधी कभी नहीं बनेंगे पीएम। वो शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव और अखिलेश यादव को भी पीएम नहीं बनाएंगे। वो अपने किसी नौकर को पीएम बनाएंगे।

उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है। उन्होंने मनमोहन जी का एक ऑर्डिनेंस फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया था। उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी के साथ थे, उन सब को भी कूड़ेदान में फेंक दिया। राहुल गांधी की चले तो इस देश को कूड़ेदान में फेंक दें। वे कूड़ेदान मास्टर हैं। वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं। सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बावजूद दिल्ली में मतदान से ऐन पहले 14 करोड़ कैश बरामद

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 20:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo